नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तमिलनाडु के लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगा दी है। बैंक के बोर्ड को सुपरसीड कर दिया गया है। ग्राहक 16 दिसंबर तक अधिकतम 25 हजार रुपए की ही निकाल पाएंगे। इसके अलावा, कुछ शर्तों के साथ ग्राहकों को छूट भी दी गई है।
वित्त मंत्रालय के अनुसार, लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने का मोरेटोरियम 17 नवंबर के 6:00 बजे शाम से लागू किया गया है। यह 16 दिसंबर तक जारी रहेगा। यह आदेश आरबीआई अधिनियम की धारा 45 के तहत लाया गया है। इसके तहत ग्राहकों को 25 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। इसके अलावा खास शर्तों में इलाज, उच्च शिक्षा की फीस और शादी आदि के लिए ग्राहकों को छूट दी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आरबीआई ने यस बैंक और पीएमसी बैंक पर भी ऐसे ही प्रतिबंध लगाए थे। इससे ग्राहकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। कुछ ग्राहक तो समय पर अपना ही पैसा नहीं मिलने से काफी व्यथित थे। कुछ की इस खबर से ही मौत हो गई थी। साथ ही ग्राहकों ने आरबीआई के इस कदम की आलोचना भी की थी।