Select Date:

विधानसभा चुनाव में कोरी/ कोली समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, समाज के लोगों को महत्व मिलेगा: कमलनाथ

Updated on 17-06-2023 10:14 PM
भोपाल I 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी, मुझे तो व्यवस्था में परिवर्तन लाना था, मुझे सिस्टम बदलना था, जब मैंने कहा हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे, मुझे बताया गया यह नहीं हो सकता, लेकिन मैंने कहा मैं यह करूंगा। अतिवृष्टि हुई, सर्वें करने मैं नीमच-मंदसौर गया, मैंने कहा हफते भर में मुआवजा मिलना चाहिए, मैं वापिस आया मैं अधिकारियांे से कहा इनकों मुआवजा मिलना चाहिए, अधिकारी कहते हैं इनका सर्वें कराना पड़ेगा, पटवारी करेेगा, तहसीलदार करेगा, मैंने कहा मैं सर्वें करके आया हूं, पटवारी तहसीलदार नहीं जानता, सात दिन में मुआवजा बंटना चाहिए, नहीं तो मैं आपके कमरे में ताला लगवा दूंगा। ये बात मैं कहना चाहता हूं मेरे सामने कौन सी चुनौती नहीं थी, सबसे पहले सिस्टम को बदलने की चुनौती थी, अधिकारी वर्ग में एक निष्ठा होनी चाहिए, कि यदि काम न आये तो उनको नींद नहीं आनी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कोरी/ कोली समाज के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुये यह बात कहीं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुये कोरी समाज के लोग मिले थे, जिन्होंने अपनी मांगे रखी, मैंने उनसे उनकी मांगे पूरी करने की बात कहीं थी। लेकिन हमारी सरकार चली गई। आज प्रदेश की तस्वीर आपके सामने हैं हर वर्ग परेशान है, सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के भविष्य की है आज के नौजवानों में एक तड़प है, उसको व्यवसाय का मौका मिले, रोजगार का मौका मिलेगा। शिवराज जी घोषणा करते हैं, हर साल एक लाख लोगों को मौका मिलेगा, मैं कहता हूं पहले खाली पद तो भर लीजिए, वे यह नहीं करेंगे। शिवराज का मुकाबला घोषणा और झूठ से मैं तो नहीं कर सकता, मैं तो सच्चाई से मुकाबला करूंगा। ये नाटक, नाचना गाना, नाचने गाने मंे भी उनको नहीं हरा सकता पर सच्चाई में उनको हरा सकता हूं। श्री कमलनाथ ने कहा कि आज शिवराज सिंह जी घोषणाएं कर रहे हैं, इनको 18 साल बाद बहने, किसान, शासकीय कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता याद आये। शिवराज कलाकारी से जनता का ध्यान मोड़ने का काम कर रहे है। मुझे पूरा विश्वास हैं मप्र के मतदाताओं पर आज उनमें बहुत समझ है। जैसे ही मैंने 500 रू. गैस सिलेण्डर , 100 रू. यूनिट माफ 200 यूनिट हाफ, जैसे ही मैंने 1500  की घोषणा की वे 3000 की बात करने लगे, मंुह चलाने से नहीं काम करने से प्रदेश पटरी पर आता है। श्री कमलनाथ ने कहा कि जो मैं कहता हूं वे हमसे मुकाबला डबल करने की बात करते हैं। ये कलाकारी से क्या प्रदेश चल सकता है। ये चुनाव हमारे मप्र के भविष्य का है। कौन सी पटरी पर अपना मप्र चलना चाहता है। बड़ी चिंता का विषय है आज हालात हैं, उनको सुधारेंगे कैसे, कांग्रेस की सरकार बनेगी, उन चुनौतियों को सुधारेंगे कैसे, आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय होगा इस चुनाव से। हमारी संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है, जो रिश्ते जोड़ते हैं, दिल जोड़ते हैं। आज हमारी संस्कृति पर खतरा मंडरा रहा है। श्री कमलनाथ ने कहा कि आज जो लोग यहां आये हैं, समझदार हैं। मनीपुर में कितने सारे लोग मारे जा रहे हैं, वहां भाजपा की सरकार है, तमिलनाडू में हिन्दी का विवाद चल रहा है, पंजाब में खालिस्तान के नारे लगना शुरू हो गये हैं। बाबा साहेब ने हमें संविधान दिया जो पूरे विश्व में मशहूर है पर आज अच्छा संविधान गलत हाथों में चला जाये तो देश और प्रदेश का भविष्य क्या होगा। श्री कमलनाथ ने कहा कि कोरी कोली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पहले मांग रखी थी, और आज भी मांग रखी है, मैं विश्वास दिलाता हूं कोरी कोली समाज को पूरा सम्मान मिलेगा। कोई एक समाज चुनाव नहीं जीतता, उसके साथ अन्य समाज के लोग भी होते हैं। आज की राजनीति स्थानीय हो गई है। पांच साल पहले 25 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया से जुड़े थे आज 95 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया से जुडे़ है। आज की राजनीति में परिवर्तन हुआ है। मैं अंत में यही कहना चाहता हूं कोरी/ कोली समाज की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है मप्र को सही पटरी पर ले जाये, आने वाली पीढ़ी का भविष्य बन सके, आप संस्कृति और संविधान के रक्षक बने। हमें चुनाव जीतना हैं तो कोरी/कोली समाज के बिना नहीं जीत सकते। प्रदेश कांग्रेस कोरी कोली समाज समन्वय प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी विपिन कोरी ने बताया कि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह कोली और संयोजक पूनम वर्मा ने कमलनाथ जी को समाज हित में पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा, जिसमें समाज के लोगों को विधानसभा चुनाव में टिकिट दिये जाने, समाज की धर्मशाला का निर्माण, निगम मंडलों में उचित प्रतिनिधित्व दिये जाने आदि मुद्दे शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, पूर्व विधायक कमलापत आर्य, गजेन्द्र शाक्य, देवेन्द्र शाक्य, डॉ. एम.एल. महावर, अर्जुन शाक्यवार, राकेश बामौरा, अमरदीर चंसोरिया, प्रकाश महावर, दर्शन शाक्य,    अमृतलाल शाक्य सहित बड़ी संख्या में कोली/कोली समाज के प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और प्रदेश भर से आये बड़ी संख्या मंे समाज बंधु उपस्थित थे।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 March 2025
मप्र का पहला कंजर्वेशन रिजर्व बैतूल जिले में सतपुड़ा और मेलघाट टाइगर रिजर्व के बीच में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले मप्र वन्य प्राणी संरक्षण बोर्ड ने इसकी…
 17 March 2025
मप्र में सहारा समूह की बहुमूल्य जमीनों की सस्ते दाम में खरीदने और भुगतान में अनियमितता का बड़ा खुलासा हुआ है। पहले भाजपा विधायक संजय पाठक के परिवार की कंपनियों…
 17 March 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत के दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की अपनी यात्रा को याद किया। उन्होंने बताया कि वहां उन्होंने करीब 80 से…
 17 March 2025
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 14 मार्च को विधानसभा में ये बयान दिया था। इसके साथ ही सीएम ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही कर्मचारियों के प्रमोशन…
 17 March 2025
भोपाल के निशातपुरा इलाके में 9 साल की मासूम से बैड टच का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार धुलेंडी के दिन की है। होली पर रंग-गुलाल चल रहा था,…
 17 March 2025
स्पेशल डीजी रेल और पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा के बेटे मनीष शंकर शर्मा का असमय निधन हो गया है। वे उपचार के लिए दिल्ली गए थे। वहीं उन्होंने अंतिम…
 17 March 2025
भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में प्राइवेट जॉब करने वाली युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवती का रिश्ते का भाई है। युवक ने युवती को…
 17 March 2025
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान पर मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कड़ा एतराज जताया है। सारंग…
 17 March 2025
भोपाल। अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बादल छाने लगे हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। इससे दिन के…
Advertisement