'एक चीन नीति को मानता रहेगा नेपाल'
नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्ण प्रसाद भंडारी ने कहा कि चीनी मेजर जनरल की यात्रा अपने आप में यह दिखाता है कि नेपाल की सेना और चीन की सेना के बीच परंपरागत सहयोग फिर से शुरू हो गया है। नेपाली सेना ने कहा कि दोनों सैन्य अधिकारियों के बीच आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा हुई है। नेपाली प्रवक्ता ने कहा कि मैं नहीं जानता हूं कि चीनी सैन्य अधिकारी की यात्रा का छिपा हुआ अजेंडा क्या है लेकिन इस दौरान परंपरागत सहयोग और समझौतों को फिर से बहाल करने पर सहमति बनी है।
इस बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने नेपाल के उप राष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव से चीन के कुनमिंग शहर में मुलाकात की है। चीन के विदेश मंत्रालय ने नेपाली उप राष्ट्रपति के हवाले से कहा, 'नेपाली पक्ष हमेशा से ही देश की विदेश नीति में चीन के साथ रिश्ते को प्राथमिकता देता है। नेपाल एक चीन नीति को आगे भी मानता रहेगा और राजनीतिक वादों पर बना रहेगा। नेपाल किसी को भी अपनी जमीन का इस्तेमाल चीन विरोधी गतिविधियों के लिए कभी नहीं करने देगा।' इस पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने नेपाल की तारीफ की और कहा कि नेपाल के राजनीतिक दलों ने हमेशा चीन के मुख्य हितों का सम्मान किया है और दोस्ती को बरकरार रखा है।