कोण्डागांव I कार्यालय व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार
जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आंमत्रित किये
गये है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन हेतु विनिर्माण एवं सेवा से संबंधित
क्रियाकलाप पात्र होंगे। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के विनिर्माण
एवं सेवा के अतिरिक्त व्यवसाय क्रियाकलाप के पात्र हैं। सीमित लक्ष्य
2023-24 में होने के कारण पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ऋण वितरण बैंक
द्वारा किये जायेंगे। योजना अंर्तगत अधिकतम राशि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन
कार्यक्रम योजना में सेवा उद्यम हेतु 20 लाख, विनिर्माण उद्योग हेतु 50 लाख
एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में सेवा उद्यम हेतु 10 लाख,
विनिर्माण उद्योग हेतु 25 लाख, व्यवसाय क्षेत्र के लिए 02 लाख का ऋण प्रदान
किया जायेगा।