एक और अंजू! बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी सीकर की लड़की, जयपुर एयरपोर्ट पर सामने आई सच्चाई
Updated on
29-07-2023 01:37 PM
जयपुर: राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली एक युवती अंजू पिछले दिनों अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई थी। पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तानी प्रेमी के पास पहुंचने का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ कि राजस्थान में अंजू जैसी एक और कहानी सामने आ गई। शुक्रवार 28 जुलाई की दोपहर को सीकर की एक लड़की जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। उसने एयरपोर्ट के टिकट काउंटर से लाहौर जाने का टिकट मांगा। हैरानी की बात यह है कि नाबालिग लड़की के पास कोई पासपोर्ट, वीजा और कोई अन्य दस्तावेज नहीं थे। इसके बावजूद भी वे पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रही थी।
नाबालिग लड़की ने खुद को बताया पाकिस्तानी
जयपुर एयरपोर्ट से कोई भी फ्लाइट पाकिस्तान नहीं जाती है। इसके बावजूद भी नाबालिग लड़की ने जयपुर एयरपोर्ट पहुंच कर लाहौर जाने का टिकट मांगा। काउंटर पर बैठे कर्मचारियों ने लड़की को बातों में उलझाया और उससे दस्तावेज मांगने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सुरक्षा अधिकारी काउंटर पर पहुंचे और लड़की से पाकिस्तान जाने का कारण पूछा। इस पर लड़की ने जवाब दिया कि वह पाकिस्तानी है। तीन साल पहले वे भारत आई थी, अब वापस जाना चाहती है। पाकिस्तानी लड़की के बिना पासपोर्ट के भारत आने की सूचना मिलने पर जयपुर पुलिस, इंटेलीजेंस और एटीएस के अधिकारियों को सूचना दी गई।
सुरक्षा एजेंसियों को खूब छकाया
दोपहर करीब तीन बजे जयपुर पुलिस को लड़की के बारे में जानकारी मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंचे। एटीएस और इंटेलीजेंस के अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। नाबालिग लड़की से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई। बार बार वह खुद को पाकिस्तानी बताती रही। उसने अपना नाम गजल बताया। पुलिस इसकी तस्दीक में जुटी रही तो आखिर में लड़की बताया कि वह सीकर जिले के श्रीमाधोपुर की रहने वाली है। इन दिनों जयपुर के पास चौमू में रह रही है। लड़की के पास उसकी पहचान का कोई दस्तावेज नहीं था। आखिर में लड़की की ओर से बताए गए मोबाइल पर उसके परिजनों से बात की गई। परिजन नाबालिग को लेने के लिए जयपुर पहुंचे।
प्रेमी से मिलने जा रही थी पाकिस्तान
17 वर्षीय यह लड़की पिछले एक साल से इंस्ट्राग्राम चलाती है। इस दौरान पाकिस्तान के एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों के बीच कई दिनों से चेटिंग होती रही। डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने प्रेमजाल में फंसाकर पाकिस्तान आने की बात कही। इस पर नाबालिग जयपुर एयरपोर्ट पहुंची और लाहौर जाने का टिकट मांगा। हालांकि लड़की के पास महज एक हजार रुपए ही थे। एयरपोर्ट पहुंचने से पहले लड़की ने एक बुर्का भी खरीद लिया था।
कई लड़कियों से दोस्ती है पाकिस्तानी युवक की
पुलिस की पूछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि वह पिछले एक साल से लाहौर निवासी असलम से बात करती है। उसने यह भी बताया कि उसकी कई सहेलियां भी असलम से बातें करती हैं। ऐसे में पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल को जब्त किया है। यह पता लगाया जा रहा है कि और कितनी लड़कियां हैं जो पाकिस्तानी युवक से बातें करती हैं। सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी युवक के इंस्टाग्राम अकाउंट की भी जांच कर रही है।
12वीं की टॉपर रही है नाबालिग
पूछताछ में पता चला कि जो नाबालिग लड़की पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने के लिए लाहौर जाना चाहती थी। वह पढ़ाई में काफी होशियार है। 12वीं क्लास में वह अपने स्कूल की टॉपर रही है। पढ़ाई में इतनी होशियार लड़की आखिर कैसे एक पाकिस्तानी नागरिक के झांसे में फंस गई। यह जानकर सब हैरान हैं।
पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में किशोरियों के साथ सरेआम छेड़खानी की दो घटनाओं ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है। बीच सड़क छेड़खानी करने से…
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने बंदरा गांव के नूनफर टोला में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने देसी और…
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आतंकी हमले की अफवाह फैलाई गई। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में दावा किया गया कि आतंकी शहर में घुस गए हैं। ताबड़तोड़ गोलियां…
उज्जैन: 2028 में लगने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कोठी पैलेस स्थित प्रशासनिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सिंहस्थ के कार्यों की…
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटने का एक वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।…
कर्नाटक पुलिस ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सुब्बन्ना अय्यप्पन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच शुरू कर दी है। वह शनिवार को श्रीरंगपटना के निकट कावेरी नदी…
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों के जनाजे में वहां की सेना के सीनियर अफसर और नेता भी शामिल हुए थे। रविवार को भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में…
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 43 घंटे बाद सोमवार को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए हैं। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग…
नई दिल्ली I राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बौद्ध संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल जी के सानिध्य में दिल्ली जनपथ स्थित “अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर” में बड़े धूमधाम…