नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 दिसंबर को असम के दौरे पर जाएंगे। शाह के दौरे के दौरान कई विपक्षी विधायक व नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बंगाल की तरह ही असम में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा उपाध्यक्ष व असम के प्रभारी बैजयंत पांडा का कहना है कि, शाह के दौरे से पहले वह 23 दिसंबर को असम पहुंचेंगे। गृहमंत्री के दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उनके दौरे से 1 दिन पहले 25 दिसंबर को भाजपा ‘सुशासन दिवस’ मनाएगी और असम में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। पांडा ने कहा, पश्चिम बंगाल में हाल ही में कई विपक्षी विधायक पार्टी में शामिल हुए हैं। यह पूरे देश में हो रहा है और असम में भी होगा। कई बडे़ विपक्षी नेता हमारे संपर्क में हैं। राज्य में अप्रैल में चुनाव होने हैं और कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं।