पटना । बिहार में विधानसभा के अध्यक्ष पद के चुनाव के पहले असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने स्पष्ट किया है कि वह महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। चुनाव के पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए।
अख्तरुल ईमान ने कहा कि हम महागठबंधन में शामिल नहीं हैं। इसलिए हमने महागठबंधन की बैठक में हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने दावा किया कि हम बिहार में थर्डफ़्रंट हैं। उन्होंने कहा कि हमसे एनडीए और महागठबंधन दोनों ने समर्थन मांगा है। मालूम हो कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए बिहार में एनडीए और महागठबंधन से नामांकन होने के बाद बुधवार को सदन में चुनाव होने तय है।
संख्याबल के आधार पर सता पक्ष का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन राजद ने विधायकों से अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट डालने की अपील कर मुक़ाबला रोचक बना दिया है। सत्ता पक्ष की तरफ से जोड़-घटाव कर पूरी बिसात बिछा दी गई है। आंकड़ों की बात करें तो एनडीए के पास 126 विधायकों का समर्थन है, जिसमें से एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी शामिल हैं। वहीं बसपा विधायक जमा खान ने जो इशारा किया है वह एनडीए के लिए उत्साहवर्धक है। जमा खान ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष पद की एक गरिमा होती है, उसका सर्वसम्मति से चुनाव होना चाहिए। चुनाव हो रहा है यह ठीक नहीं है।