नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर भाजपा की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद गृह मंत्रालय ने 12 घंटे के भीतर बंगाल प्रशासन से दो रिपोर्ट तलब की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने राज्यपाल से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है।
इससे पहले, पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, 'आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।'
उन्होंने आगे लिखा, 'तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।'