हफ्ते भर बाद आतंकियों ने फिर पाकिस्तान में किया हमला, इस बार पुलिस को बनाया निशाना, दो की मौत, तीन घायल
Updated on
29-08-2023 02:14 PM
पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (केपीके) में सोमवार को कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने पुलिस की एक मोबाइल वैन पर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और तीन घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना केपीके के लक्की मारवत जिले में उस समय हुई जब हमलावरों ने पुलिस वैन पर घात लगाकर हमला किया। पुलिस ने कहा, ‘पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सोमवार को कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने पुलिस की एक मोबाइल वैन पर हमला कर दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी और तीन को घायल कर दिया।'
हमलावरों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस घटना के बाद, पुलिस की टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस ने भाग रहे हमलावरों और उनके मददगारों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के केपीके प्रांत के दक्षिणी जिलों में आतंकवादियों द्वारा कानून अनुपालन कराने वाली एजेंसियों पर गंभीर हमले हो रहे हैं।
आतंकी हमले में 11 की मौत
इससे पहले 20 अगस्त को खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान के आदिवासी जिले में एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 11 मजदूर मारे गए और दो अन्य लोग घायल हुए थे। उत्तरी वजीरिस्तान के कमिश्नर रेहान गुल खट्टक ने कहा कि आतंकवादियों ने शनिवार देर रात शावल तहसील में गुल मीर कोट के पास धमाका किया था। इसमें उन्होंने 16 मजदूरों को ले जा रही एक गाड़ी को निशाना बनाया था।
आतंकी कर रहे हमला
11 मजदूर जो एक सरकारी बिल्डिंग के निर्माण में जुटे थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन लापता हो गए। जब से तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता में आया है, तब से लगातार देखा जा रहा है कि पाकिस्तान में आतंकी हमले बढ़े हैं। इनमें से ज्यादातर हमलों के पीछे तहरीक एक तालिबान पाकिस्तान का हाथ होता है।
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल…
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…