मुंबई, । मुंबई में ड्रग्स केस की जांच के दौरान नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को कल गिरफ्तार किया है. पॉल बार्टल पकड़े गए ड्रग सप्पलायर अगिसीआलोस डेमेट्रियादेस और अभिनेता अर्जुन पाल का करीबी दोस्त है. एनसीबी ने बुधवार की रात बांद्रा के उसके घर पर छापा मारा था और समन कर गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि मुंबई के बांद्रा इलाके में एनसीबी ने बीती रात रेड की. पाल ग्रीयड़ नाम के व्यक्ति के घर पर एनसीबी ने छापा मारने के बाद उसे समन कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया. पाल ग्रीयड़ को अर्जुन रामपाल का करीबी दोस्त बताया जाता है. समन मिलने के बाद पाल ग्रीयड़ एनसीबी के दफ्तर अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचा. जिस पाल बार्टल के घर पर एनसीबी ने बुधवार को देर शाम सर्च कर समन करके बुलाया था वो असल मे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है और पेशे से आर्किटेक्ट है .साथ ही मुंबई के अलग अलग कम्पनीज़ के कई कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट में शामिल है.