जबलपुर. जबलपुर जीआरपी ने श्रीधाम एक्सप्रेस में यात्रियों के कीमती सामान की चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि एसी कोच का अटेंडेंट निकला. गिरफ्तार आरोपी का नाम अरविंद पांडे है, जो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कर्वी का रहने वाला है. जीआरपी ने आरोपी के कब्जे से करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं. जानकारी के मुताबिक घटना श्रीधाम एक्सप्रेस में सफर कर रही शेषमणि मिश्रा के साथ हुई थी. जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुंची तो उन्होंने अपना बैग गायब पाया. बैग में कीमती जेवर और अन्य जरूरी सामान था. उन्होंने तुरंत जबलपुर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई.
जीआरपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. कोच में मौजूद अन्य यात्रियों से पूछताछ के बाद पुलिस को शक हुआ कि चोरी में कोच अटेंडेंट का हाथ हो सकता है. पुलिस ने कोच अटेंडेंट अरविंद पांडे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई.
फिलहाल जीआरपी पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि इसके पहले भी श्री धाम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से यात्रियों का सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जीआरपी जांच की जा रही थी. अरविंद से जीआरपी पूछताछ कर रही है.
जबलपुर जीआरपी टीआई बलराम यादव ने बताया, ‘महाकुंभ के अवसर पर रेलवे की ओर से यात्रियों को विशेष सुरक्षा प्रदान की जा रही है. जीआरपी स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान एक युवक को पकड़ा गया है. युवक एससी कोच अटेंडेंट है. घटना श्रीधाम एक्सप्रेस की है. आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. बरामद जेवर की कीमत 3 लाख रुपये के करीब है.’