जनपद CEO को किडनैप करने वाले तहसीलदार को 7 तो 5 पटवारी सहित 13 आरोपियों को 8 दिन बाद मिली जमानत
Updated on
14-02-2025 12:32 PM
नीमच: एमपी के नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धार्वे के अपहरण के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में गिरफ्तार 5 पटवारी सहित सभी 13 आरोपियों को न्यायालय ने जमानत दे दी है।
दरअसल, कुछ दिन पहले सीईओ आकाश धार्वे को किडनैप कर लिया गया था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऐसा काम करने वालों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें 5 पटवारी, 1 युवती और अन्य लोग शामिल थे।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
लखन पिता अशोक मालवीय (पटवारी), अमित पिता बलबहादुर (पटवारी), अंकित पिता सत्येंद्र (पटवारी), दिलीप पिता बापूसिंह (पटवारी), राहुल पिता रामस्वरूप (पटवारी), एक युवती, अजय, प्रमोद, सरदार, राम सांखला, अजय पिता भावसिंह, अमित राजपूत को पुलिस ने पकड़ा था।
तहसीलदार को पहले मिली चुकी जमानत
इस मामले में पहले तहसीलदार जगदीश रंधावा को जमानत मिली थी। उसके बाद अन्य 12 आरोपियों ने भी जमानत के लिए आवेदन किया था, जिस पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने की पैरवी
पटवारियों की पैरवी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष जोशी ने की। उन्होंने न्यायालय में तहसीलदार और पटवारी के पक्ष में दलीलें पेश कीं, जिसके बाद न्यायालय ने उन्हें जमानत देने का फैसला किया। हालांकि, उनको जमानत देते समय न्यायालय ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। इन शर्तों का पालन करना आरोपियों के लिए अनिवार्य होगा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अपहरण के पीछे क्या मकसद था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे। इस घटना से क्षेत्र में प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस की जांच में और क्या-क्या खुलासे होते हैं।
अब मेट्रो रेल और वंदे भारत के कोच और रेलवे से जुड़े आधुनिक उपकरण भोपाल के पास रायसेन जिले में बनेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन के उमरिया गांव…
भोपाल के एम्स में अब आईवीएफ ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है। एम्स भोपाल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां यह सुविधा होगी। एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय…
मप्र के 54 औद्योगिक क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर पिछले पांच साल में करीब 539 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इस राशि से कहां, कितना और क्या काम…
भोपाल के बाणगंगा में 12 मई को स्कूल बस से डॉक्टर आयशा को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर विशाल बैरागी को पुलिस ने बैरसिया रोड पर स्थित दिल्लौद गांव से गिरफ्तार…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रायसेन जिले में रेलवे कोच के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा…
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को तेज आंधी चल सकती है। वहीं, बारिश…
राजधानी भोपाल में आज शाम एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा चौराहा तक प्रस्तावित इस यात्रा में मुख्यमंत्री समेत हजारों लोग शामिल होंगे। इसमें आमजन,…