जनपद CEO को किडनैप करने वाले तहसीलदार को 7 तो 5 पटवारी सहित 13 आरोपियों को 8 दिन बाद मिली जमानत
Updated on
14-02-2025 12:32 PM
नीमच: एमपी के नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धार्वे के अपहरण के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में गिरफ्तार 5 पटवारी सहित सभी 13 आरोपियों को न्यायालय ने जमानत दे दी है।
दरअसल, कुछ दिन पहले सीईओ आकाश धार्वे को किडनैप कर लिया गया था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऐसा काम करने वालों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें 5 पटवारी, 1 युवती और अन्य लोग शामिल थे।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
लखन पिता अशोक मालवीय (पटवारी), अमित पिता बलबहादुर (पटवारी), अंकित पिता सत्येंद्र (पटवारी), दिलीप पिता बापूसिंह (पटवारी), राहुल पिता रामस्वरूप (पटवारी), एक युवती, अजय, प्रमोद, सरदार, राम सांखला, अजय पिता भावसिंह, अमित राजपूत को पुलिस ने पकड़ा था।
तहसीलदार को पहले मिली चुकी जमानत
इस मामले में पहले तहसीलदार जगदीश रंधावा को जमानत मिली थी। उसके बाद अन्य 12 आरोपियों ने भी जमानत के लिए आवेदन किया था, जिस पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने की पैरवी
पटवारियों की पैरवी अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष जोशी ने की। उन्होंने न्यायालय में तहसीलदार और पटवारी के पक्ष में दलीलें पेश कीं, जिसके बाद न्यायालय ने उन्हें जमानत देने का फैसला किया। हालांकि, उनको जमानत देते समय न्यायालय ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। इन शर्तों का पालन करना आरोपियों के लिए अनिवार्य होगा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अपहरण के पीछे क्या मकसद था और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे। इस घटना से क्षेत्र में प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया था। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस की जांच में और क्या-क्या खुलासे होते हैं।
वन विभाग एवं भारतीय वन्य-जीव संस्थान देहरादून द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 20 से 24 फरवरी तक 50 बॉयसन गौर का पुनर्विस्थापन किया जायेगा। पुनर्विस्थापन का…
कूनो नेशनल पार्क श्योपुर में सेसईपुरा में चीता मित्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 100 चीता मित्र शामिल हुए। चीता मित्रों से वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने…
मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने मंगलवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रदेश में रेलवे-सड़क मार्गों से जुड़ी सभी एजेंसियों को समन्वय बनाकर यातायात व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आज रायसेन की धरती से राष्ट्रीय स्तर पर शहरी बस्तियों के भूमि सर्वेक्षण (नक्शा) पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। सरकार की…
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में रहने वाले छात्र इन दिनों खस्ताहाल भवन में जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं। जर्जर इमारत में गिरता प्लास्टर, टूटे दरवाजे…
विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठाता रहा है। लाड़ली बहना योजना की राशि न बढ़ने,…
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार प्रयागराज महाकुंभ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था कर रही है। महाकुंभ यात्रा में…