Select Date:

यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन कचरा पीथमपुर में उतारा गया, 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी

Updated on 14-02-2025 12:51 PM
इंदौर: भोपाल गैस त्रासदी का 337 मीट्रिक टन कचरा 2 जनवरी को 12 ट्रकों में भोपाल से पीथमपुर लाया गया था। इसे 16 फरवरी को पीथमपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में उतार दिया गया। यह कार्रवाई हाई कोर्ट की सुनवाई से पांच दिन पहले हुई। स्थानीय लोगों ने कचरा जलाने की योजना का विरोध किया था। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि ट्रकों से कचरा उतारना जरूरी था। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया। पूरी पारदर्शिता बरती गई।

2 जनवरी को भोपाल से 12 ट्रकों में 337 मीट्रिक टन यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर लाया गया था। इंदौर से 25 किमी दूर इस औद्योगिक क्षेत्र में कचरा जलाने की योजना का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि सरकार अदालत के निर्देश पर ही आगे की कार्रवाई करेगी। 6 जनवरी को HC ने राज्य सरकार को सुरक्षा नियमों के तहत कार्बाइड कचरे का निपटान करने के लिए छह सप्ताह का समय दिया था। अगली सुनवाई 18 फरवरी को होनी है।

लीकप्रूक पैकेजिंग में आया कचरा


कचरे को लीकप्रूफ पैकेजिंग में सील करके कंटेनरों में रखा गया है। ये कंटेनर पीथमपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में चार-चार के बैच में रखे गए हैं। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से धार प्रशासन इस मामले में जनता को सही जानकारी देने के लिए काम कर रहा है। विभिन्न प्लेटफार्मों पर पूरी प्रक्रिया समझाई गई।

समिति कर रही विरोध


पीथमपुर बचाओ समिति ने इस जहरीले कचरे को पीथमपुर में फेंकने की योजना का विरोध किया था। समिति ने शुक्रवार से कई विरोध प्रदर्शनों की चेतावनी दी थी। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि कचरा उतारने से पहले, जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई, और कार्रवाई के बारे में बताया गया। सभी सहमत थे। यह तय किया गया कि इसे पूरी पारदर्शिता के साथ सभी की उपस्थिति में किया जाएगा।

सुरक्षा का रखा जा रहा पूरा ध्यान


1984 की गैस त्रासदी से निकला यह कचरा भोपाल से लाया गया था। इस कचरे को पीथमपुर में जलाने की योजना का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। कलेक्टर ने बताया कि प्लांट की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। CCTV कैमरे भी लगे हुए हैं। इससे सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया है कि सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कचरे को वैज्ञानिक तरीके से निपटाया जाएगा। किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलेगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 May 2025
अब मेट्रो रेल और वंदे भारत के कोच और रेलवे से जुड़े आधुनिक उपकरण भोपाल के पास रायसेन जिले में बनेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन के उमरिया गांव…
 15 May 2025
भोपाल के एम्स में अब आईवीएफ ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है। एम्स भोपाल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां यह सुविधा होगी। एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय…
 15 May 2025
मप्र के 54 औद्योगिक क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर पिछले पांच साल में करीब 539 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इस राशि से कहां, कितना और क्या काम…
 15 May 2025
भोपाल के बाणगंगा में 12 मई को स्कूल बस से डॉक्टर आयशा को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर विशाल बैरागी को पुलिस ने बैरसिया रोड पर स्थित दिल्लौद गांव से गिरफ्तार…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पर भले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन वे अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। उनका इस्तीफा कुछ समय के लिए…
 15 May 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रायसेन जिले में रेलवे कोच के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा…
 15 May 2025
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को तेज आंधी चल सकती है। वहीं, बारिश…
 15 May 2025
राजधानी भोपाल में आज शाम एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा चौराहा तक प्रस्तावित इस यात्रा में मुख्यमंत्री समेत हजारों लोग शामिल होंगे। इसमें आमजन,…
 15 May 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए मामले को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार देर रात महू के करीब मानपुर…
Advertisement