तीन साल में 1,500% रिटर्न और अब नेट प्रॉफिट में भी 19 परसेंट उछाल, क्या आपके पास है यह शेयर?
Updated on
18-08-2023 02:29 PM
नई दिल्ली: पिट्टी इंजीनियरिंग लिमिटेड (Pitti Engineering Limited) इलेक्ट्रिकल स्टील लेमिनेशंस, मोटर्स और जेनरेटर्स के लिए सबएसेंबलीज, डाई-कास्ट रोटर्स और मशीन्ड कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी रेल, अर्बन ट्रांसपोर्ट, पावर जेनरेशन, विंडमिल, माइनिंग, कंस्ट्रक्शन, अप्लायंसेज और दूसरे कई सेक्टर्स के लिए प्रॉडक्ट्स बनाती है। रोटेटिंग इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट ऐप्स की ब्रॉड रेंज में कंपनी के प्रॉडक्ट्स काफी अहमियत रखते हैं। कंपनी के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षय एस पिट्टी ने कंपनी के रिजल्ट पर जानकारी देते हुए कहा कि औरंगाबाद और हैदराबाद में ब्राउनफील्ड एक्सपेंशन की प्रोग्रेस के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि कच्चे माल की कीमत में कमी के कारण कंपनी के रेवेन्यू में मामूली गिरावट आई है। आगे पॉजिटिव ट्रेंड की उम्मीद करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में डिमांड और वॉल्यूम में तेजी आ सकती है। कंपनी ने इस फाइनेंशियल ईयर में वॉल्यूम और प्रॉफिटैबिलिटी में तेजी की उम्मीद जताई है। पिट्टी इंजीनियरिंग ने हाल में फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 6.5 परसेंट की गिरावट आई है और यह 290.7 करोड़ रुपये रही। कंपनी का एबिटा पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 19.7 परसेंट बढ़कर 42.4 करोड़ रुपये पहुंच गया।
इसी तरह कंपनी का नेट प्रॉफिट भी 19.3 परसेंट की तेजी के साथ 13.97 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले तीन साल में कंपनी की बिक्री 28 फीसदी सीएजीआर के साथ बढ़ी है जबकि नेट प्रॉफिट 51 परसेंट सीएजीआर के साथ बढ़ा है। कंपनी ने पिछले एक साल में 55 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है जबकि तीन साल में उसका रिटर्न 1,501 परसेंट बढ़ा है। इतना ही नहीं कंपनी का आरओसीई 18.2 परसेंट और आरओई 19 परसेंट है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.2 परसेंट की तेजी आई है और कारोबार के दौरान यह 506.65 रुपये तक गया। इन्वेस्टर्स को इस ट्रेंडिंग स्टॉक पर करीबी नजर रखनी चाहिए।
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार कंपनी 17 साल पहले किए गए निवेश से…
नई दिल्ली: एनसीआर के गुड़गांव से रियल एस्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वहां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) मिल कर ट्रंप टावर-II प्रोजेक्ट को धरातल…
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से अब तक विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…