Select Date:

अंक शास्त्र के अनुसार आपका भाग्यांक और भाग्य लक्षण..

Updated on 19-08-2021 12:12 PM
नंबर 1: जिनका जन्म किसी महीने की एक तारीख को हुआ, वो अपना स्वतंत्र करियर बनाने में सफल होते हैं. इनमें नेतृत्व (लीडरशिप) का जन्मजात गुण होता है. इनके लिए किसी कंपनी का सीईओ, आर्मी ऑफिसर, राजनेता काफी सही होता है. इन्हें नेतृत्व के गुण से सफलता मिलती है.

नंबर 2: इन तारीख को पैदा हुए लोग सौम्य, शांत स्वभाव वाले और रचनात्मक होते हैं. इनके लिए डिजाइनर, कलाकार और क्रिएटिव राइटर के रूप में करियर बनाना सही होता है. इन्हें नॉलेज की तलाश रहती है. इनके लिए पीआर, टीचिंग, काउंसलिंग, सेल्स भी करियर ऑप्शन है.

नंबर 3: किसी भी महीने की 3 तारीख को पैदा हुए लोग दोस्ताना संबंध बनाकर रखना चाहते हैं. ऐसे लोग खुशमिजाज, दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इनके लिए मनोरंजन जगत में करियर बनाना सही होता है. इन्हें एक्टिंग, सिंगिंग, स्टैंडअप कॉमेडी में भी सफलता मिलती है. इनमें लीडरशिप क्वालिटी भी होती है. इस लिहाज से ऐसे लोग वकील, पब्लिक स्पीकर, शिक्षक, पीआर, ट्रेनर्स, मोटिवेटर्स होते हैं. 3 अंक वाले लोग सभी को साथ लेकर चलने में सफल होते हैं.

नंबर 4: इस अंक वाले लोग सर्वगुण संपन्न होते हैं. इसके बाद भी इन्हें पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. इनके लिए पत्रकार, वकील, सलाहकार या इंजीनियर बनना सही होता है. इन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने से बचना चाहिए. इन्हें जुआ और लॉटरी नहीं खेलना चाहिए.

नंबर 5: इस मूलांक (जन्म की तारीख) वाले लोग मल्टी-टैलेंटेड होते हैं. इन्हें अधिकांश क्षेत्रों में सफलता मिलती है. इन लोगों के लिए एक्टिंग, म्यूजिक, फिल्म मेकिंग, पत्रकारिता, वकालत, सेल्स एंड मार्केटिंग, पब्लिक स्पीकिंग, डिटेक्टिव एजेंसी में काम करना सबसे बेहतर होता है.

नंबर 6: इस तारीख को पैदा हुए लोग बहुत जिम्मेदार और प्रतिष्ठित व्यक्ति होते हैं. इनमें लिखने का कौशल भरा होता है. इनकी रचनात्मकता सबसे अलग और सबसे अच्छी होती है. इन लोगों के लिए रिश्ते काफी अहमियत रखते हैं. इनको तुरंत किसी पर भरोसा हो जाता है और अगले ही पल ये उससे ऊब भी जाते हैं. इनके लिए आर्किटेक्ट, फैशन डिजाइनर, इंटिरियर डिजाइनर, डॉक्टर, मार्केटिंग से जुड़े जॉब्स सही होते हैं. इन्हें खाने से जुड़े कारोबार में भी प्रसिद्धि मिलती है.

नंबर 7: इस अंक वाले लोग अंतर्मुखी (इंट्रोवर्ट) होते हैं. इन्हें आध्यात्म और कड़ी मेहनत करना पसंद होता है. ये किसी भी राज को दूसरों से ज्यादा अच्छे तरीके से छिपाकर रख सकते हैं. इन्हें किसी विषय पर सोचना और उसके बारे में पड़ताल करके पढ़ना पसंद होता है. इन्हें जासूस, रिसर्चर, इनोवेटर, राइटर, टीचर, ट्रेनर के अलावा धर्म-आध्यात्म जुड़े काम सफलता दिलाती है.

नंबर 8: इस तारीख को जन्म लेने वाले दौलत-शोहरत, प्रतिष्ठा से जन्मजात जुड़े होते हैं. इन्हें फाइनांस, प्रशासनिक सेवा, बैंकिंग और निवेश संबंधी काम करने से सफलता मिलती है. इन्हें रियल एस्टेट, राजनीति, एनजीओ से जुड़े काम करना चाहिए. इन्हें टीम लीड करना भी आता है.

नंबर 9: इन मूलांक के लोग मानवों की सेवा करते हैं. इनमें अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने की कला होती है. इनके लिए सेना या पुलिस सर्विस में सही क्षेत्र है. इन्हें स्पोर्ट्स में भी जाना चाहिए.


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement