Select Date:

देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को

Updated on 15-11-2024 10:17 AM
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली मनाते हैं. आइए जानते हैं आज पूजा करने का शुभ मुहूर्त और सामग्री से लेकर पूजा विधि तक की पूरी जानकारी.
हिंदू धर्म में देव दिपावाली का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरा सुर नाम के एक राक्षस का वध किया था, जिसके बाद सभी देवी-देवताओं ने प्रसन्न होकर भगवान शिव की आराधना के समय संपूर्ण काशी को दीपों से सजा दिया था. तब से ही कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावाली मनाने की शुरुआत हुई. इस दिन को त्रिपुरी पूर्णिमा और त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

देव दीपावली प्रदोष काल शुभ मुहूर्त 
पंचांग के अनुसार, देव दीपावली पर प्रदोष काल मुहूर्त 15 नवंबर को शाम 5 बजकर 10 मिनट से लेकर 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. ऐसे में पूजा के लिए कुल 2 घंटे 37 मिनट का समय मिलेगा.

देव दीपावाली पूजा समाग्री
एक चौकी, भगवान गणेश और शिव जी की मूर्ति और शिवलिंग, पीतल या मिट्टी का दीपक, तेल और घी के लिए दीपक और कपास की डिबिया, कपड़े का एक पीला टुकड़ा, मौली, जनेऊ, बेल पत्र, दूर्वा घास, फूल, इत्र, धूप, नैवेद्य, फल, नारियल, पान, सुपारी, दक्षिणा, फल, हल्दी, कुमकुम / रोली, चंदन, अभिषेक के लिए- जल, कच्चा दूध, शहद, दही, पंचामृत, घी गंगाजल और कपूर

देव दीपावाली पूजा विधि 
देव दीपावली के दिन सुबह उठकर स्नान कर लें. इस दिन गंगा स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. यदि संभव न हो तो पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलकर स्नान कर लें. इसके बाद मंदिर की साफ-साफाई कर सभी भगवान शिव और सभी देवी-देवताओं की विधि विधान से पूजा करें. देव दीपावली की शाम को भगवान विष्णु और शिवजी की पूजा करें और महादेव को फल, फूल और दूध जरूर चढ़ाएं. इसके बाद भगवान को भोग लगाकर आरती करें. इसके बाद शाम के समय नदी के तट और मंदिर में दीपक जलाएं. इस दिन गंगा नदी में दीप दान का विशेष महत्व माना जाता है.

देव दिवाली पर क्या न करें | Dev Diwali Ke Din Kya Na Kare
देव दिवाली के दिन लहसुन, प्याज और तामसिक भोजन से दूर रहें. देव दीपावली के दिन भूलकर भी किसी से उधार लेन देन न करें. इस दिन नाखून और बाल भी नहीं काटने चाहिए . घर में किसी प्रकार की गंदगी भी न रखें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं. इसके अलावा घर के सदस्यों से किसी भी प्रकार का झगड़ा या वाद-विवादनकरें.

देव दिपावली का महत्व
देव दिवाली के दिन दीपदान का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन दीपक जलाकर देव स्थान पर रखने से जीवन में सुख-शांति आती है. इसके अलावा इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करना भी बहुत जरुरी होता है. इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुर नाम के एक राक्षस का वध किया था जिसके बाद से भगवान शिव को त्रिपुरारी कहा जात है. इसलिए देव दिपावली के दिन विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा का विधान है. जिससे उनके दिव्य रूप को मान्यता और सम्मान दिया जाता है.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
 11 November 2024
वारः सोमवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: दशमी शाम 6 बजकर 46 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी रहेगी.चंद्र राशि : कुंभ राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र : शतभिषा सुबह 9 बजकर 39 मिनट तक तत्पश्चात…
 10 November 2024
वारः रविवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946, माह/पक्ष : कार्तिक मास – शुक्ल पक्ष, तिथि : नवमी तिथि रात 9 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात दशमी तिथि रहेगी. चंद्र राशि…
Advertisement