योग दिवस पर अब रार... मदरसों में योग दिवस की जगह तालीम दिवस की सिफारिश, अखिलेश के सांसद बर्क ने उठाई मांग
Updated on
14-06-2023 06:52 PM
संभल: उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर भी राजनीति गरमा गई है। 21 जून को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल योगा डे मनाने की तैयारी चल रही है। देश में योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी इंटरनेशनल योग डे मनाने को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभल से सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान वर्क की तीखी प्रतिक्रिया योग दिवस के आयोजन पर आई है। उन्होंने कहा है कि मदरसा और दरगाहों में योग दिवस का आयोजन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की यह कार्रवाई बिल्कुल उचित नहीं है। अब इस मामले को लेकर सवाल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी होने लगे हैं।
उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होना है। प्रदेश के सभी स्कूलों में अभी गर्मी की छुट्टी चल रही है, लेकिन 21 जून को विशेष रूप से स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है। उस दिन योग दिवस के कार्यक्रम मनाए जाएंगे। बच्चों को योग के संबंध में जानकारी दी जाएगी। अन्य सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में भी योग दिवस को बड़े स्तर पर मनाने का निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार का आदेश मदरसों और दरगाह को लेकर भी जारी किया गया है। वहां पर भी भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। सपा सांसद ने अब इस कार्यक्रम का बायकाट कर दिया है।
तालीम दिवस मनाए सरकार
समाजवादी पार्टी के सांसद की ओर से आए ताजा बयान में कहा गया है कि दरगाह और मदरसों योग दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन की क्या आवश्यकता है? मदरसों में योग दिवस की जगह तालीम दिवस मनाया जाना चाहिए। योगी सरकार की ओर से मदरसों और दरगाहों में 21 जून को योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम के आयोजन के फैसले पर सांसद ने कहा कि मदरसों में योग दिवस की जगह पर तालीम दिवस मनाएं। बच्चों को बताएं कि तुम कम पड़ रहे हो। तुम कम पढ़ रहे हो।
योगी सरकार पर लगाया आरोप
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि तालीम दिवस छात्र-छात्राओं के ज्ञान में इजाफा होगा। सरकार चाहती है कि मदरसों में परेशानी खड़ी हो। इनकी मंशा मदरसों के न चलाने की है। वे चाहते हैं कि मुसलमान बच्चे मजहबी शिक्षा हासिल नहीं करें। योग दिवस को भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी में है। पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र सचिवालय में योग सत्र की अगुवाई करेंगे। संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना के 75 साल पूरे होने के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन होना है।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…