वाह रे ट्रूडो! कनाडा की संसद के स्पीकर को पीएम ने बताया नाजी सैनिक के सम्मान का दोषी, फिर खुद माफी भी मांग ली
Updated on
28-09-2023 01:20 PM
ओटावा: कनाडा की संसद में पिछले दिनों एक पूर्व नाजी सैनिक के सम्मान पर जमकर बवाल हुआ था। अब इस विवाद पर देश के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने माफी मांग ली है। नाजी यूनिट के लिए लड़ने वाले एक यूक्रेन के नागरिक 98 वर्षीय यारोस्लाव हुंका को कनाडा की संसद में खड़े होकर सम्मान दिया गया था। ट्रूडो ने इसे अनजाने में की गई सराहना करार दिया और कनाडा की तरफ से माफी मांग ली। ट्रूडो से पहले हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर एंथोनी रोटा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
ट्रूडो बोले, कनाडा बहुत शर्मिंदा है ट्रूडो ने बुधवार को कहा, 'यह एक गलती है जिसने संसद और कनाडा को बहुत शर्मिंदा किया है।' इस घटना की पूरी दुनिया में निंदा हुई है। ट्रूडो ने कनाडा के दौरे पर गए और संसद में मौजूद रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी सीधे तौर पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा है, 'कनाडा को इस घटना पर गहरा खेद है।' यूक्रेन के नेता ने हुंका की तारीफ में कहा था कि वह उन लोगों में शामिल थे, जिनका रूस ने शोषण किया है। ट्रूडो ने अपने माफीनामे में कहा, 'हम सभी जो शुक्रवार को इस सदन में थे, इस बात पर गहरा अफसोस है कि हमने इस मामले में जानकारी न होने के बावजूद खड़े होकर तालियां बजाईं। यह नरसंहार में मारे गए लाखों लोगों की स्मृति का एक भयानक अपमान था।'
कनाडा के भी हीरो हुंका ट्रूडो ने कहा कि जो कुछ हुआ है वह यहूदियों और नाजी नरसंहार का निशाना बने लाखों लोगों के लिए 'बहुत दर्दनाक' था। हुंका ने द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी यूनिट के साथ लड़ाई लड़ी थी। स्पीकर रोटा ने हुंका को यूक्रेन और कनाडा के लोगों का 'हीरो' तक करार दे डाला था। हुंका युद्ध के समय 14वें वेफेन-एसएस ग्रेनेडियर डिवीजन में पोस्टेड थे। यह नाजी कमांड के तहत बनी यूनिट थी जिसमें ज्यादातर यूक्रेनी थे। डिवीजन के सदस्यों पर पोलिश और यहूदी नागरिकों की हत्या का आरोप है। हालांकि यूनिट को न्यायाधिकरण की तरफ से किसी भी युद्ध अपराध का दोषी नहीं पाया गया है। 'ट्रूडो हमेशा अपनी गलती दूसरों पर डाल देते हैं' स्पीकर रोटा का कहना था कि उन्हें हुंका के नाजी संबंधों के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने उन्हें संसद में आमंत्रित करके गलती की। ट्रूडो ने इस मामले की सारी गलती रोटा पर डाल दी। उन्होंने कहा, 'स्पीकर इस व्यक्ति को आमंत्रित करने और सम्मान देने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से स्वीकार कर लिया है और पद छोड़ दिया है।' लेकिन इसके बावजूद कनाडा के विपक्षी नेता, कंजर्वेटिव पार्टी के पियरे पोइलिवरे ट्रूडो पर आक्रामक हैं। उन्होंने कहा, 'जब जस्टिन ट्रूडो की बात आती है तो हमेशा किसी और को दोषी ठहराया जाता है। लेकिन, सच्चाई है कि जिम्मेदारी और सत्ता एक साथ चलती हैं। ऐसे में ट्रूडो को अपनी जिम्मेदारी समझकर हाउस ऑफ कॉमन्स में माफी मांगनी होगी।'
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल…
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…