दुनिया के सबसे लंबे शख्स तुर्किये के सुल्तान कोसेन (41) ने मंगलवार को दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला भारत की ज्योति अमागे (30) से मुलाकात की। सुल्तान की हाइट 8 फीट 2.8 इंच है। ज्योति 2 फीट 7 इंच लंबी हैं।
दोनों की यह दूसरी मुलाकात कैलिफोर्निया में हुई। इसके पहले दोनों 2018 में साथ नजर आए थे। मंगलवार को हुई मुलाकात के बाद दोनों ने फोटो सेशन में हिस्सा लिया। दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
2009 के बाद 2 इंच और बढ़ गई हाइट
‘द इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक 2009 में सुल्तान का नाम दुनिया के सबसे लंबे पुरुष के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था। इसके बाद से अब तक उनकी हाइट 2 इंच बढ़ गई है। सुल्तान पेशे से किसान हैं। वो टर्किश के अलावा कोई लैंग्वेज नहीं बोल सकते। लिहाजा, अपनी बात दुनिया तक पहुंचाने के लिए उन्हें ट्रांसलेटर की जरूरत होती है।
दूसरी तरफ, ज्योति हिंदी, मराठी और कुछ हद तक अंग्रेजी बोल सकती हैं। कैलिफोर्निया में सुल्तान और ज्योति ने साथ में नाश्ता किया। इसके बाद कुछ देर तक मीडिया को पोज दिए।
इसके पहले दोनों की मुलाकात 2018 में इजिप्ट में हुई थी। तब भी उन्होंने एक फोटो शूट कराया था।
सुल्तान इतने लंबे कैसे हुए
मेडिकल साइंस के हिसाब से सुल्तान की हाइट को नॉर्मल नहीं कहा जा सकता। मेडिकल टर्म में वो एक्रोमेगले बीमारी से पीड़ित हैं। यह पिट्यूटरी ग्लैंड (पीयूष ग्रंथि) में ट्यूमर की वजह से होती है। यह ट्यूमर ग्रोथ हार्मोन को सामान्य नहीं रहने देता और जब यह बैलेंस बिगड़ता है तो गिगेनेटिज्म प्रोसेस होता है और इसकी वजह से हाइट नॉर्मल के बजाय बहुत तेजी से बढ़ती है।
2011 में सुल्तान वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के मेडिकल सेंटर पहुंचे थे। यहां उनका इलाज हुआ और इसके बाद हाइट बढ़ना बंद हो गई। सुल्तान की कलाई से मिडिल फिंगर के बीच 11.22 इंच का फासला है। उनके नाम दुनिया की सबसे बड़ी हथेलियों का भी रिकॉर्ड है। इसके अलावा उनके पैर के पंजे भी सबसे बड़े हैं। इनकी लंबाई 1 फीट 2 इंच है। ज्योति की लंबाई सुल्तान की लंबाई से एक चौथाई है।
सुल्तान का जूता जितना लंबा है, उतनी करीब-करीब ज्योति की हाइट है। इसे फोटोज में देखा जा सकता है।
और ज्योति की हाइट नॉर्मल क्यों नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति अमागे एक्ट्रेस हैं। उनकी हाइट 2.7 फीट है। मेडिकल टर्म में बात करें तो ज्योति को एकॉन्ड्रोप्लासिया नाम की बीमारी है। यह लंबाई न बढ़ने से जुड़ी खास बीमारी है। ज्योति ने 16 दिसंबर 2011 को 18वां जन्मदिन मनाया था और इसी दिन उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे कम हाइट वाली महिला के तौर पर दर्ज किया गया था।
2014 में ज्योति अमेरिकी टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। 2018 में इजिप्ट टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड ने उन्हें एक इवेंट के लिए सुल्तान के साथ इनवाइट किया था।