राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में स्थित भदभदा पुल से मंगलवार सुबह करीब 9 बजे महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जैसे ही महिला ने पुल से छलांग लगाई, वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने महिला को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला कौन है और उसने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। राहगीरों के अनुसार, महिला अकेली थी और अचानक पुल पर आकर नीचे कूद गई। पुलिस के अनुसार महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, और उसका इलाज जारी है।