अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जिस तरह इंपोर्ट टैरिफ बढ़ाने की बात कर रहे हैं, क्या उनको सिग्नल देने के लिए प्रीमियम बाइक्स सहित कई चीजों पर कस्टम्स ड्यूटी घटाई गई है?
यह प्रक्रिया पिछले साल जुलाई के बजट से ही शुरू हो गई थी। हमने कई कस्टम्स रेट भी हटाए हैं। हमने अपने हिसाब से सोच-समझकर भी किया है और एक तरह से सिग्नल भी दे दिया है कि हम लोग ज्यादा की ओर नहीं जा रहे। वैसे ट्रंप ने भारत के बारे में कुछ साफ कहा नहीं है, इसलिए हमारी ओर से किसी रिएक्शन का सवाल ही नहीं उठता।