घर की चौखट पर पत्नी का अनशन, ताला बंदकर पति फरार, चोरी-चुपके हुई थी शादी
Updated on
15-06-2023 06:59 PM
दरभंगा: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड स्थित विश्रामगृह (रेस्ट हाउस) को एक महिला ने अपना ठिकाना बनाया था। अपने पति पर मारपीट कर भगा देने का आरोप लगाया है। इसे लेकर महिला थाने में आवेदन भी दिया गया है। जब महिला माला देवी थाने में अपनी आपबीती सुना रही थी, तभी पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शंकर आनंद झा के निर्देश पर उसके रूम के दरवाजे को लोहे की रॉड से बेल्डिंग कर जाम कर दिया गया।
घर की चौखट पर महिला का धरना
दरअसल, महिला का पति पथ परिवहन निगम में आउटसोर्सिंग के जरिए नौकरी करता है। लेखा पदाधिकारी के पद पर बिंदेश मिश्रा तैनात है। बिंदेश पर मारपीट कर घर से निकालने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस बाबत महिला थाना में आवेदन दिया गया है। उसके बाद से महिला दरवाजे पर ही बैठी हुई है।
बस स्टैंड के रेस्ट हाउस में हुई थी शादी
इधर, बिंदेश मिश्रा को जब अपनी पत्नी की ओर से थाने में आवेदन देने की जानकारी मिली तो वो फरार हो गया। पिछले नौ साल लेखा पदाधिकारी के पद पर बिंदेश मिश्रा नौकरी कर रहा है। महिला ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि वो बस स्टैंड के यात्री विश्रामगृह में पिछले 9 साल से रह रही है। इस दौरान बिंदेश मिश्रा से उनकी नजदीकी हुई। कुछ दिनों प्रेम प्रसंग चला। बाद में जब महिला ने दबाव बनाया तो बस स्टैंड के यात्री विश्राम गृह में ही शादी हुई। तब से महिला उन्हीं के साथ रह रही थी। फिलहाल, महिला के पास सिर छिपाने के लिए कोई जगह नहीं बचा है।
घरवालों से छिपाकर हुई थी शादी
महिला ने कहा कि स्थानीय परिवहन कर्मी लगातार धमकी दे रहे हैं, यहां से जाने के लिए। पीड़िता के मुताबिक उसके पति उसके घरवालों से छिपाकर शादी की थी। बिंदेश मिश्रा मूल रूप से आरा जिले का रहने वाला है। इस बीच कई बार गर्भवती हुई लेकिन उसके पति बार-बार दबाव देकर गर्भपात करा दिया। महिला रूम के बाहर चादर बिछा कर भूखे-प्यासे बैठी हुई है। इधर, महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला माला देवी कहीं जाने को तैयार नहीं हैं।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…