अनिल जयसिंघानी और अनिष्का के टच में क्यों थीं अमृता फडणवीस? पति से खराब रिश्ते का भी जिक्र, चार्जशीट में खुलासा
Updated on
06-06-2023 07:13 PM
मुंबई:अमृता फडणवीस घूस और बुकी अनिल जय सिंघानी की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस की चार्जशीट से बड़ा खुलासा हुआ है। चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस, बुकी अनिल जयसिंघानी और उसकी बेटी अनिष्का से नियमित संपर्क में थीं। 6 मार्च को वह उससे मिली भी थीं, यह मुलाकात गिरफ्तारी के बाद हुई थी। इतना ही नहीं चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि अमृता फडणवीस ने अनिष्का को यह बताया था कि साल 2019 से उनके देवेंद्र फडणवीस से संबंध भी ठीक नहीं हैं। अमृता फडणवीस ने अनिष्का से 20 फरवरी की एफआईआर के बाद 24 फरवरी को यह कहा कि वह देवेंद्र जी से बात करेंगी। हालांकि, उनके और मेरे संबंध ठीक नहीं हैं लेकिन मैं उनके बारे में जानती हूं, अगर उन्हें लगा कि तुम्हारे साथ गलत हुआ है तो वह न्याय जरूर करेंगे। इस मामले के जांच अधिकारी रवि सरदेसाई के मुताबिक अमृता फडणवीस ने यह मैसेज पुलिस की सलाह के बाद भेजा था ताकि अनिल जयसिंघानी की लोकेशन का पता चल सके और उसकी गिरफ्तारी की जा सके। इस मामले में जिस ट्रांस्क्रिप्ट का जिक्र है उसकी कॉपी टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पास है।
दरअसल जयसिंघानी बीते सात- आठ सालों से फरार चल रहा था। पुलिस ने शिकायतकर्ता (अमृता फडणवीस) को यह कहा था कि अनिष्का से व्हाट्सएप और अन्य तरीकों से संपर्क में बनी रहें, जब तक आरोपी की गिरफ्तारी हो जाये। अमृता फडणवीस ने व्हाट्सएप चैट में यह भी कहा है कि मैसेज करने से बेहतर है कि मैं अनिष्का से मिलूं। हालांकि, यह मुलाकात 26 फरवरी के बाद होगी क्योंकि देवेंद्र फडणवीस 26 फरवरी तक पुणे उपचुनाव में व्यस्त हैं। अमृता फडणवीस के मैसेज के मुताबिक दोनों की मुलाकात बीकेसी के एक फाइव स्टार होटल में होनी थी। इस मामले में चार्जशीट 18 मई को फाइल हुई थी।
क्या है मामला? अनिष्का और उसके पिता अनिल जयसिंघानी अमृता फडणवीस को एक करोड़ रूपये की घूस देने के आरोपी हैं। यह घूस इसलिए दी गयी थी ताकि अमृता, देवेंद्र फडणवीस से जयसिंघानी के खिलाफ दर्ज दर्जनों मामलों को खत्म करने के लिए बात करें। हालांकि, बाद में एक वीडियो के जरिये दस करोड़ रूपये का हफ्ता मांगने की भी कोशिश हुई थी। आरोप है कि जैसे ही अमृता फडणवीस ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, तब जयसिंघानी की तरफ से कई वीडियो भेजे गए। जिसमें इस बात का जिक्र था कि वह आपराधिक मामलों को खत्म करने में मदद करेंगी। 6 मार्च को जिस नंबर से मैसेज किया गया था वह अनिल जयसिंघानी का था। उसमें लिखा था, ' डिअर दीदी जी, ऐसे हालात के बावजूद आने के लिए शुक्रिया।
अनिष्का ने मुझे सब बताया, आप अपनी तबीयत का ध्यान रखिये। मेरी भी तबीयत ठीक नहीं है, हालांकि, अब उम्मीद की किरण नजर आ रही है। बता दें कि इस मामले में पहली गिरफ्तारी 16 मार्च को अनिष्का की थी। उसके बाद 19 मार्च को पुलिस ने अनिल जयसिंघानी को अरेस्ट किया था। एक मैसेज में अनिल जयसिंघानी ने यह भी दावा किया था कि महाविकास अघाड़ी सरकार के समय में पुलिस उससे जुड़े दो मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने वाली थी क्योंकि वह बोगस मामले थे। हालांकि, पुलिस ने इसे गलत बताया है।
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था। 24 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल की शाम 5 बजे तक अटारी-वाघा…
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस…
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार रात श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। वरिष्ठ अधिकारी विनय चान के मुताबिक, हादसे में…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह अटारी बॉर्डर से बड़ी संख्या में…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। PM ने कहा कि हमारा मकसद…