52 की उम्र भी क्यों कुंवारी हैं जोया अख्तर? पिता जावेद ने बताया कारण और एक्स बहू से पहली मुलाकात पर भी बोले
Updated on
04-04-2025 05:30 PM
गीतकार जावेद एख्तर के बेटे फरहान अख्तर ने दो शादी की और बेटी जोया अख्तर ने एक भी नहीं। स्क्रीनप्ले राइटर ने बताया कि जब उनके बच्चे 17-19 साल के हो गए तो उन्होंने उन्हें बिठाकर कहा कि अगर वो शादी करना चाहते हैं तो उन्हे अपना पार्टनर खुद ही खोजना होगा। बेटे ने उनकी सलाह को इतनी गंभीरता से लिया कि फरहान ने उन्हें शादी के एक महीने तक कुछ नहीं बताया और फेरे लेने के दो दिन पहले उन्होंने उनकी एक्स वाइफ अधुना से मुलाकात की थी।
जावेद अख्तर ने एलायंस यूनिवर्सिटी में बातचीत के दौरान बताया कि उनके बच्चे 12वीं पास कर चुके थे। इसके बाद ही उन्होंने जोया और फरहान को बिठाकर सलाह दी थी। कहा था कि अगर वो पढ़ना चाहते हैं तो वह उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे। लेकिन अगर कुछ और करना चाहते हैं तो वह उसमें भी मदद करेंगे। बच्चों से बोले, 'एक अभिभावक के तौक पर मुझे नहीं लगता कि आपकी शादी कराना मेरी जिम्मेदारी है।'
जावेद अख्तर ने फरहान-जोया से शादी को लेकर कहा था
जावेद अख्तर ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों से कहा था, 'अगर आपको नहीं पता कि आपको किससे शादी करनी चाहिए, तो इसका मतलब है कि आपको शादी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि अगर आपके पास इतनी समझ नहीं है, तो शादी नहीं करनी चाहिए। आप अपना लाइफ पार्टनर चुनें, आप मुझे बताएं कि आप अगले महीने की 10 तारीख को इस इंसान से शादी कर रहे हैं। इसलिए 12 तारीख को प्लीज इस होटल में रिसेप्शन रखें, तो मैं ऐसा करूंगा। यह मेरी जिम्मेदारी है। लेकिन आपके लिए किसी व्यक्ति को चुनना मेरी जिम्मेदारी नहीं है।'
जावेद अख्तर को बच्चों का जीवनसाथी नहीं चुनना था
जावेद ने कहा कि कोई भी इंसान अपने लिए पार्टनर चुनते वक्त गलती कर सकता है, 'अगर कोई गलती होनी है तो वो आप करेंगे। मैं नहीं करूंगा।' गीतकार ने कहा कि उनके बच्चे किसी भी जाति, धर्म से किसी भी इंसान को चुन सकते हैं। बस वो उसे पसंद करते हों और वह उनकी ही पसंद हो। फरहान ने उनकी बातों को दिल पर ले लिया और एक महीने पहले ही ऐलान किया कि वह शादी करने जा रहे हैं।
जावेद अख्तर अपनी एक्स बहू से दो दिन पहले मिले
जावेद अख्तर ने बताया, 'एक दिन फरहान आया औक बोला कि 10 तारीख को मैं एक लड़की से शादी कर रहा हूं। मैं उस लड़की से नहीं मिला था। मैंने उससे कहा कि तुम अपनी पहली फिल्म शुरू करते हुए शादी कर रहे हो? तुम इस बारे में श्योर हो? उसने कहां कि इस बारे में सोचा है। फिर मैंने भी बोला कि ठीक है। अधुना से मैं शादी से दो दिन पहले ही मिला था। हालांकि इससे क्या फर्क पड़ता है, ये उसकी लाइफ है।'
जोया अख्तर नहीं करेंगी कभी शादी
जावेद अख्तर ने बताया कि उनकी बेटी जोया ने शादी न करने का फैसला किया है। और वह उसके इस फैसले का सपोर्ट करते हैं, 'मेरी बेटी ने शादी न करने का फैसला किया और मुझे इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। उसने ये तय किया है कि जब तक कोई ऐसा इंसान नहीं आता, जो उसके इस फैसले को बदल दे, तब तक वह नहीं करेगी। यही बात उसने मुझसे कही है। उसे आज तक कोई नहीं मिला। वह खुश है और अच्छा काम कर रही है। उसके पास अच्छे दोस्त हैं। लाइफ उसकी अच्छी है। '
कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में इस हफ्त राम नवमी का जश्न मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स कुछ खास पकवान बनाएंगे। हालांकि उस दौरान हमेशा की…
हॉलीवुड सुपरस्टार और 'घोस्ट राइडर' फेम निकोलस केज के बेटे वेस्टन केज को कोर्ट ने गुंडागर्दी के मामले में सजा सुनाई है। वेस्टन पर अपनी मां क्रिस्टीना फुल्टन पर हमला…
अर्चना पूरन सिहं इन दिनो अपने यूट्यूब व्लॉग्स के कारण सुर्खियो में हैं। वह अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों के साथ मजेदार चीजें करती रहती हैं। कभी वह…