बता दें कि कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में पपाराजी से मजाक-मजाक में कहा था कि 'हमको न्यूज सुनाओ वो कब आ रहा है।' फिर वो आरती की तरफ इशारा करते हुए हाथ से ही बच्चे को गोद में झूलाने का इशारा करते हैं। इसके बाद ही चर्चा होने लगी कि क्या आरती गुड न्यूज सुनाने वाली हैं!