तेल अवीव: लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों ने कहा है कि इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में उनके एक ठिकाने को जानबूझकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। यह घटना तब सामने आई है, जब कुछ दिनों पहले ही इजरायली सेना ने शांति सेना के मेन गेट को उड़ा दिया था और सैनिकों के बैरक में आंसू गैस के गोले दागे थे। इन हमलों में कई सैनिकों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ गई थी। शांति सैनिक दशकों से इजरायल-लेबनान सीमा पर तैनात हैं।
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बलों (यूएनआईएफआईएल) ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी लेबनान में एक इजराइली सेना के बुलडोजर ने जानबूझकर एक निगरानी टावर और संयुक्त राष्ट्र के एक ठिकाने की बाड़ को ध्वस्त कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि दबाव डाले जाने के बावजूद उसके बल सभी ठिकानों पर बने हुए हैं।
इजरायल ने हाल ही में दावा किया था कि लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना की चौकियों के नजदीक स्थित ठिकानों से इजरायल पर हमला कर रहा था, हालांकि हिजबुल्लाह ने इन आरोपों को नकार दिया है। बुधवार को, यूनिफिल ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में उसके एक निगरानी टावर पर एक इजरायली टैंक ने गोलीबारी की थी।
यह तब हुआ जब लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर कई दिनों पहले कई बार गोलीबारी की गई थी, जिसमें कम से कम चार सैनिक घायल हो गए थे। पिछले हफ्ते यूनिफिल ने कहा था कि दो इजरायली टैंकों ने दक्षिणी लेबनान में उसके एक ठिकाने के मुख्य द्वार को "नष्ट" कर दिया और "जबरदस्ती उस ठिकाने में घुस गए।"