आईपीएल में कामयाब ऋषभ टीम इंडिया में असफल क्यों? मोहम्मद कैफ ने बताई वजह
Updated on
15-07-2020 08:51 PM
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से होती रही है और उन्हें माही का विकल्प भी माना जाता रहा है। हालांकि, परफॉर्मेंस अच्छी नहीं होने की वजह से केएल राहुल ने लिमिटेड ओवरों में विकेटकीपिंग की कमान संभाली, जबकि टेस्ट में ऋद्धिमान साहा की वापसी हुई। ऐसे में एक सवाल बार-बार उठते रहे वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सफल हैं तो इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट में क्यों नहीं?
अब इस मुद्दे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने खुलासा किया है कि क्यों विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और इसी आक्रमकता को वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम के लिए जारी नहीं रख पाते हैं। दिल्ली आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच हैं और उन्होंने करीबी से पंत की बल्लेबाजी देखी हैं। कैफ का मानना है कि भारतीय टीम अभी भी पंत के लिए बल्लेबाजी क्रम तय करने में विफल रही है, इसलिए पंत आईपीएल के प्रदर्शन को भारतीय टीम के लिए नहीं दोहरा पाते हैं। कैफ ने क्रिकेट कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘ऋषभ पंत एक आजाद खिलाड़ी हैं। आपको उनकी बल्लेबाजी क्रम तय करना चाहिए। उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें डिफेंस करना है या आक्रामक खेलना है। वह आक्रामक बल्लेबाज हैं और पहली गेंद से आक्रमण कर सकते हैं।’
टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ नेट में अभ्यास किया है। रैना ने अपने फेसबुक और टि्वटर अकाउंट पर इस प्रैक्टिस का एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए रैना ने लिखा आज के प्रैक्टिस सेशन की छोटी सी झलक। इस दौरान खूब मौज-मस्ती भी की। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स में मेरी, दादा और रिकी पॉन्टिंग की ऋषभ पंत के बारे में कई बार बात हुई कि उन्हें शुरुआत में बल्लेबाजी करनी चाहिए। बाद में हमने तय किया कि उन्हें खेलने के लिए कम से कम 10 ओवर खेलनी चाहिए। यह बात अभी तक भारतीय टीम ने तय नहीं की है।’ कैफ ने आगे कहा, ‘भारतीय टीम अभी तक उनकी बल्लेबाजी क्रम तय नहीं कर पाई है, लेकिन आईपीएल में हमने उनकी बल्लेबाजी क्रम तय की हुई है। यही वजह है कि वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।’
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…