कौन तोड़ेंगे 400 रनों का रिकॉर्ड? ब्रायन लारा ने लिए चार युवाओं के नाम, दो तो भारतीय ही
Updated on
13-07-2024 02:03 PM
नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे। 1994 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 375 रनों की पारी खेली थी। करीब 10 साल बाद मैथ्यू हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन ठोक दिए थे। 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सैंट जोन्स के मैदान पर लारा 400 रन बनाने वाले पहले टेस्ट बल्लेबाज बने। उनका यह रिकॉर्ड आज तक कायम है।
कौन तोड़ सकता है रिकॉर्ड?
ब्रायन लारा से पूछा गया कि आज के समय में कौन से खिलाड़ी हैं जो उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसपर उन्होंने डेली मेल से कहा, 'मेरे समय में ऐसे खिलाड़ी थे, जो चुनौती देते थे या कम से कम 300 का आंकड़ा पार करते थे - वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, इंजमाम-उल-हक, सनथ जयसूर्या। वे काफी आक्रामक खिलाड़ी थे। आज कितने आक्रामक खिलाड़ी खेल रहे हैं? खास तौर पर इंग्लैंड की टीम में- जैक क्राउली और हैरी ब्रूक। शायद भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल। अगर उन्हें सही परिस्थिति मिले तो रिकॉर्ड टूट सकता हैं।'
सिर्फ जयवर्धने ही पहुंचे पास
ब्रायन लारा की पारी के बाद से सिर्फ श्रीलंका के महेला जयवर्धने ही उसके पास पहुंच पाए हैं। उन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में 374 रनों की पारी खेली थी। उसके अलावा तब से कोई बल्लेबाज 350 रन भी नहीं बना पाया है। 2019 में डेविड वॉर्नड पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज कर रहे थे। हालांकि जब वह 335 के स्कोर पर खेल रहे थे तभी ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित करने का फैसला कर लिया था।
किसी के लिए नहीं होगा आसान
आज के समय में ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। टेस्ट में अब कम ही टीमें हैं जो 500 रनों तक भी पहुंच पाती हैं। जब रिजल्ट की तरफ जाते हैं और इसकी वजह से विकेट भी तेजी से गिरते हैं। 2020 से टेस्ट में अभी तक सिर्फ एक ही बार 700 से ज्यादा का स्कोर बना है। यही वजह है कि लारा का रिकॉर्ड तोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…