कौन है वह शख्स जिसने DeepSeek बनाकर उड़ाई दुनिया की नींद? पिता प्राइमरी स्कूल में रहे हैं टीचर
Updated on
28-01-2025 03:29 PM
नई दिल्ली: चीनी एआई डेवलपर डीपसीक (DeepSeek) दुनियाभर में छा गया है। इसने एक नई ताकत के रूप में उभरने के साथ ही सिलिकॉन वैली की नींव हिला दी है। यही नहीं, डीपसीक ने अमेरिका समेत दुनियाभर के कई बाजारों में कोहराम मचा दिया है। दुनिया के कई अमीरों की संपत्ति में बड़ी गिरावट आई है। बात आती है कि आखिर यह डीपसीक क्या है और इसे किसने बनाया है।
क्या है डीपसीक?
यह चीन का AI स्टार्टअप है। इस स्टार्टअप को अपने अनोखे इनोवेशन के लिए जाना जाता है। इसके फाउंडर लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) हैं। इस स्टार्टअप ने हाल ही में अपने एआई चैटबॉट डीपसीक-R1 को रिलीज किया था। रिलीज होने के कुछ ही समय में यह मार्केट में छा गया। यह ओपनएआई के चैटजीपीटी को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका में Apple के ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला फ्री ऐप बन गया।
मात्र 6 मिलियन डॉलर हुए खर्च
इस AI असिस्टेंट मॉडल को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक डीपसीक-R1 पावर्ड इस एआई चैटबॉट को Nvidia के H800 चिप्स का उपयोग करके ट्रेन किया गया था। ऐसे में इसकी लागत 60 लाख डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) से कम थी। वहीं चैटजीपीटी को बनाने में करीब 10 गुना ज्यादा रकम खर्च हुई है।
कौन हैं लियांग वेनफेंग?
लियांग वेनफेंग डीपसीक के फाउंडर और सीईओ हैं। उनके पिता चीन के एक प्राइमरी स्कूल में टीचर रहे हैं। 40 साल के लियांग का जन्म चीन के झानजियांग में हुआ था। स्कूल के शुरुआती दिनों में ही उन्हें नई-नई चीजें सीखने की जुनून था। साथ ही वह नजर आने वाली समस्या का हल ढूंढने में लग जाते थे।
लियांग की शुरुआती एजुकेशन काफी साधारण रही, लेकिन बाद में उन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई की। यहां उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपनी पकड़ मजबूत बनाई
बना डाली कई कंपनियां
ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद लियांग ने AI बिजनेस से जुड़ी कई कंपनियों की स्थापना कर डाली। उन्होंने साल 2013 में हांग्जो याकेबी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट और साल 2015 में झेजियांग जियुझांग एसेट मैनेजमेंट कंपनी की स्थापना की। साथ ही उन्होंने साल 2019 में हाई-फ्लायर AI लॉन्च किया, जो 10 अरब युआन से अधिक की संपत्ति को मैनेज करने वाला वेंचर है। इसके बाद उन्होंने साल 2023 में डीपसीक की स्थापना की। यह AGI डेवलप करने पर फोकस्ड है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…