इस बीच ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने अपनी मीम कॉइन लॉन्च की है। शुरुआत में इन दोनों मीम कॉइन में काफी तेजी देखने को मिली। इससे ट्रंप दंपति एक झटके में दुनिया के रईसों की लिस्ट में शामिल हो गए। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक ट्रंप की नेटवर्थ 6.65 अरब डॉलर है और दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 469वें स्थान पर हैं। हालांकि इसमें $TRUMP और $MELANIA की कमाई शामिल नहीं है। ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी Trump Organization के पास कई ऑफिस और रिटेल स्पेस है। साथ ही उनकी सोशल मीडिया कंपनी Trump Media & Technology Group Corp में भी हिस्सेदारी है।