छठ पूजा का महापर्व चतुर्थी तिथि यानी 28 अक्टूबर को प्रारंभ हो गया है। 30 अक्टूबर 2022 रविवार के दिन मुख्य व्रत रखा जाएगा और अगले दिन सोमवार को इस व्रत का पारण होगा। छठ महापर्व पर षष्ठी तिथि के दिन डूबते सूर्य की पूजा करते हैं और अगले दिन सप्तमी को उगते सूर्य की पूजा करते हैं। पूजा के साथ ही सूर्य को अर्घ्य भी अर्पित किया जाता है। आओ जानते हैं आचार्य श्री गोपी राम से दिल्ली टाइम के अनुसार व्रत पारण का समय।
➡️ *_षष्ठी तिथि प्रारम्भ- 30 अक्टूबर 2022 को सुबह 05:49 से षष्ठी तिथि प्रारंभ।_*
➡️ *_षष्ठी तिथि समाप्त- 31 अक्टूबर 2022 को सुबह 03:27 पर षष्ठी तिथि समाप्त।_*
⚛️ *_छठ संध्या पूजा मुहूर्त 30 अक्टूबर 2022 रविवार के दिन का : सूर्यास्त समय छठ पूजा के दिन- शाम 05:38._*
🔳 *_छठ उषा पूजा एवं पारण मुहूर्त 31 अक्टूबर 2022 सोमवार के दिन का।_*
🔳 *_सूर्योदय समय छठ पारण के दिन- प्रात: 06:32._*
🔳 *_सूर्यास्त समय छठ पारण के दिन- शाम 05:37._*
31 अक्टूबर को सुबह उगते हुए सूर्य की पूजा करने के बाद अर्घ्य दिया जाएगा और इसके बाद महिलाएं कच्चा दूध पीकर व्रत का पारण करेंगी यानी व्रत खोलेंगी। थोड़ा सा प्रसाद ग्रहण करके भी व्रत खोला जा सकता है।_*
🤷🏻♀️ *_कौन है छठ मैया : शास्त्रों में माता षष्ठी देवी को भगवान ब्रह्मा की मानस पुत्री माना गया है। इन्हें ही मां कात्यायनी भी कहा गया है, जिनकी पूजा नवरात्रि में षष्ठी तिथि के दिन होती है। षष्ठी देवी मां को ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में स्थानीय भाषा में छठ मैया कहते हैं। छठी माता की पूजा का उल्लेख ब्रह्मवैवर्त पुराण में भी मिलता है। एक अन्य मान्यता के अनुसार, इन्हें सूर्यदेव की बहन भी माना गया है।_*
👉🏼 *_क्यों करते हैं छठ माता की पूजा : छठ पूजा का व्रत महिलाएं अपनी संतान की रक्षा और पूरे परिवार की सुख शांति का वर मांगाने के लिए करती हैं। मान्यता अनुसार इस दिन निःसंतानों को संतान प्राप्ति का वरदान देती हैं छठ मैया।_*
🗣️ *_क्या है छठ पूजा की पौराणिक कथा : पौराणिक कथा अनुसार मनु स्वायम्भुव के पुत्र राजा प्रियव्रत को कोई संतान नहीं थी। महर्षि कश्यप ने यज्ञ करवाया तब महारानी मालिनी ने एक पुत्र को जन्म दिया परंतु वह शिशु मृत पैदा हुआ। तभी माता षष्ठी प्रकट हुई और उन्होंने अपना परिचय देते हुए मृत शिशु को आशीष देते हुए हाथ लगाया, जिससे वह जीवित हो गया। देवी की इस कृपा से राजा बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने षष्ठी देवी की आराधना की। तभी से पूजा का प्रचलन प्रारंभ हुआ।
30 अक्टूबर 2022: आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और रविवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगी। आज रात 7 बजकर 16 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 7 बजकर 26 मिनट तक मूल नक्षत्र रहेगा।, उसके बाद पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र लग जायेगा।, जो अगले दिन सुबह 5 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा आज सूर्य षष्ठी व्रत का तीसरा और महत्वपूर्ण दिन है। आचार्य श्री गोपी राम से जानिए राशि के अनुसार कैसा बीतेगा आपका दिन और किन उपायों से आप इसे बेहतर बना सकते हैं।
🐑 *_मेष राशि :- आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं. आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं. इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए. दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी. अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं. घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे. आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा. आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं. काम की अधिकता आज आपको मानसिक रुप से परेशान कर सकती है. हालांकि शाम के वक्त थोड़ी देर ध्यान करके आप अपनी ऊर्जा वापस पा सकते हैं।_*
🪶 *_उपाय :- आर्थिक उन्नति के लिए हरे रंग के वाहन का प्रयोग करना शुभ है।_*
🐂 *_वृषभ राशि:- ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें. आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें. यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है. आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे. यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया – दोस्तों या परिजनों के साथ बाहर जाकर फ़िल्म देखने की योजना भी बन सकती है।_*
🪶 *_उपाय :- अपने वजन के बराबर जौ गौशाला में दान करने से स्वास्थ्य अच्छा होगा।_*
👩❤️👨 *_मिथुन राशि :- प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे. आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा. ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे. परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं।_*
🪶 *_उपाय :- आज किसी भी मंगल कार्य में तन, मन, धन से मदद करना आपको मानसिक संतोष प्रदान करेगा।_*
🦀 *_कर्क राशि :- ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें. सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें. जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें. जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा. ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है. साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें. रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है. आज आपके जोशीले अंदाज से आपके सहकर्मी आपसे आकर्षित हो सकते हैं।_*
🪶 *_उपाय :- खाने में पीली वस्तुओं का प्रयोग अधिक करने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।_*
🦁 *_सिंह राशि :- अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें. कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी. जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा. दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है. याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं. आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी. यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा. एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं. मुश्किलों के दिन अब खत्म हो गए हैं. अब आपको अपने जीवन को नई दिशा देने के बारे में विचार करना चाहिए।_*
🪶 *_उपाय :- पारिवारिक जीवन की सुख-शांति हेतु मंदिर एवं धार्मिक स्थलों पर शुद्ध घी व कपूर का दान करना शुभ रहेगा।_*
👰🏻♀ *_कन्या राशि :- बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें. आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है. परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा. काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे. घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं. बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा. आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।_*
🪶 *_उपाय :- पराई स्त्री के प्रति नजरे साफ़ रखने से आर्थिक उन्नति होगी।_*
⚖️ *_तुला राशि :- प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है. उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है. किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं. इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है. यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें. जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है. ठंडा पानी पीना आज आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकता है।_*
🪶 *_उपाय :- काले रंग के कपड़ों का अधिक प्रयोग करना प्रेम सम्बन्धों में इजाफा करेगा।_*
🦂 *_वृश्चिक राशि :- व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी. लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें. अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें. जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है. बच्चों से मिली ख़ुशख़बरी दिन बना सकती है. आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे. यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी. बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है. आज पानी की जीवन में क्या कीमत है इसके बारे में आप घर के छोटों को लेक्चर दे सकते हैं।_*
🪶 *_उपाय :- साधु-संतों का आदर करने व उन्हें भोजन कराने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।_*
🏹 *_धनु राशि :- आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा. धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है. कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा. किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी. शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी. आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है. उन लोगों की बातों का बुरा न मानें जिनकी आपके जीवन में कोई अहमियत नहीं है।_*
🪶 *_उपाय :- किसी भी चीज़ की अति से बचने के लिए जेब में हरे रंग का रुमाल रखें।_*
🐊 *_मकर राशी :- किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा. अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है. आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे. अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ. इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा. अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे. ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे. स्कूूल में आज आप किसी सीनियर के साथ उलझ सकते हैं. ऐसा करना आपके लिए ठीक नहीं है. अपने गुस्से को काबू में रखें।_*
🪶 *_उपाय :- स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए खाना खाते समय तांबे या सोने (अगर संभव हो तो) के चम्मच का ही प्रयोग करें।_*
⚱️ *_कुम्भ राशि:- खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए. फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें. जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे. उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं. क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है. उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी. खुलकर गाना गाना और जमकर नाचना आपकी हफ़्ते भर की थकान व तनाव को रफ़ूचक्कर कर सकता है।_*
🪶 *_उपाय :- अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।_*
🐬 *_मीन राशि :- दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे. आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है. दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी. जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं. बेरोजगारों को आज के दिन नौकरी न मिलने का मलाल हो सकता है. आपको अपने प्रयास बढ़ाने की जरुरत है।_*
🪶 *_उपाय :- आज छुट्टी के दिन अगर आप कुछ बैचैनी महसूस कर रहे हैं तो गंगाजल को नहाने वाले पानी में मिलाकर स्नान करना फायदेमंद हो सकता है।