इस विशाल मंदिर के लिए जमीन यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने दान में दी है। इसकी ऊंचाई 32.92 मीटर , लंबाई 79.86 मीटर और चौड़ाई 54.86 मीटर है। मंदिर के बाहरी हिस्से में 96 घंटियां लगाई गई हैं और मंदिर में सात शिखर हैं। यह बीएपीएस मंदिर अबू धाबी-दुबई राजमार्ग से दूर अबू मुरीखा के अल ताफ रोड पर स्थित है। गूगल मैप पर 'बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी' सर्च कर यहां पहुंचा जा सकता है।