लारा ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में अच्छी शुरुआत से बीच के ओवरों में मदद मिलती है। पूरे टूर्नामेंट में इन दोनों ने शानदार शुरुआत दी जिससे हमारी राह आसान हो गई।’ बारिश के कारण खेल कई बार रोका गया।राशिद ने कहा कि वे दस विकेट लेने के लिये मानसिक रूप से तैयार थे। उन्होंने कहा, ‘बारिश हमारे हाथ में नहीं है लेकिन हमें पता था कि पूरे 20 ओवर खेलकर दस विकेट लेने हैं। इसी तरीके से हम जीत सकते थे। गुलबदिन को ऐंठन हो गई थी लेकिन उसका विकेट हमारे लिये अहम था।’ कप्तान ने कहा कि अफगानिस्तान में जश्न का माहौल होगा।