महादेव बेटिंग ऐप का बॉलीवुड से कैसे जुड़ा रिश्ता?
इस ऐप की शुरुआत साल 2019 में सौरभ चंद्राकर ने की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि हजारों करोड़ का अवैध सट्टा साम्राज्य खड़ा करने वाले सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक छोटी से जूस की दुकान चलाते थे। साल 2017 में सौरभ ने रवि उप्पल नामक एक शख्स के साथ मिलकर वेबसाइट तैयार की। धीरे-धीरे लोगों को इस ऑनलाइन जुए की लग लगती चली गई। साल 2019 में सौरभ दुबई चला गया और वहीं से नेटवर्क चलाने लगा। पिछले साल दुबई में उसने धूमधाम से शादी की और चार्टर्ड प्लेन से करीब 17 बॉलीवुड सेलिब्रेटी को बुलाया, जहां पर उनका स्टेज परफॉर्मेंस भी हुआ। आरोप है कि इस परफॉर्मेंस के बदले में उन्हें न सिर्फ करोड़ों रुपये बतौर फीस दिए बल्कि बॉलीवुड के कई आर्टिस्ट को अपनी महादेव बेटिंग ऐप को सपोर्ट करने का भी आग्रह किया।