जोमैटो पर फ्लर्ट वाले नोटिफिकेशन के पीछे क्या है राज! दीपेंदर गोयल का खुलासा, बीवी जिया हैं वजह
Updated on
08-11-2024 02:46 PM
फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो को को-फाउंडर दीपेंदर गोयल को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 2 में देखा जाएगा। वो अपनी पत्नी और मॉडल ग्रेसिया मुनोज के साथ नजर आएंगे। इनके अलावा इंफोसिस कंपनी के फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी ऑथर वाइफ सुधा मूर्ति भी इस एपिसोड का हिस्सा होंगे।
Kapil Sharma ने अपने शो में दीपेंदर गोयल से जोमैटो पर आने वाले क्रिएटिव मैसेज के बारे में पूछा कि ऐप पर चुटीले, फर्ल्ट वाले नोटिफिकेशन आते हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें पढ़कर कभी कभी ऐसा लगता है कि गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड आपस में बात कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि आपने अपनी वाइफ जिया के लिए लिखा था, लेकिन फिर जोमैटो पर भेज दिया! ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं।
मार्केटिंग टीम को भेजे मैसेज
इसके बाद दीपेंदर गोयल ने जौमैटो के चुटीले नोटिफिकेशन के पीछे के रहस्य के बारे में मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मेरी मार्केटिंग टीम बहुत यंग है। उनके पास मार्केटिंग का बैकग्राउंड नहीं है, लेकिन बहुत जुनूनी हैं। मैंने किसी किताब में पढ़ा था कि कस्टमर के साथ रिश्ता बनाओ, जिसके बाद मैंने ये बात अपनी टीम से भी जाकर कही। पर वो इस बात को सीरियसली ले गए।'
और फिर कस्टमर के फोन पर आने लगे नोटिफिकेशन
उन्होंने ये भी बताया कि कई बार तो उन्होंने अपनी वाइफ जिया के लिए ही मैसेज लिखा, लेकिन वो इतने अच्छे लगे कि उन्होंने उसे मार्केटिंग टीम को भेज दिए। ये बात सुनकर सभी हंसने लग जाते हैं। आप इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का हाल बहुत अच्छा नहीं है। यह दुर्भाग्य ही है कि दर्शकों और समीक्षकों, दोनों से तारीफ मिलने के बावजूद…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने हिंदू पर्यटकों को जानबूझकर निशाना बनाए जाने…
गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी ने उस दौर के बड़े-बड़े सितारों के साथ कई शानदार फिल्में दीं। उन्होंने 'रोटी कपड़ा और मकान', 'अनारी', 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन',…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ भी हुआ, उससे पूरा देश दहल गया है। बीते मंगलवार (22 अप्रैल) को बैसरन घाटी में छुट्टियां बिता रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला…
कर्नाटक के बेंगलुरु के पास सिद्धेहल्ली गांव के एक पुजारी ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिस पर अब पूरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को गर्व है। एक तरह जहां बॉक्स…
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पब्लिकली जब भी साथ होते हैं, सुर्खियां बटोर ही लेते हैं। इस बार ये आकर्षक जोड़ी चर्चा में है अपने डांस वीडियो को लेकर, जिसमें…
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी पहलगाम हमले पर दुख जताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर इस आतंकी हमले को लेकर दुख भी जताया था, लेकिन अब जब उन्होंने एक…