'केसरी चैप्टर 2' कलेक्शन: तारीफ के बाद भी पिट रही अक्षय कुमार और माधवन की फिल्म, छठे दिन का हाल डराने वाला!
Updated on
24-04-2025 02:23 PM
अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का हाल बहुत अच्छा नहीं है। यह दुर्भाग्य ही है कि दर्शकों और समीक्षकों, दोनों से तारीफ मिलने के बावजूद फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन घटती जा रही है। ओपनिंग डे के बाद पहले वीकेंड तक फिल्म की कमाई जिस तरह लगातार बढ़ी थी, लगा था कि वर्ड-ऑफ-माउथ और अपने कंटेंट के बूते यह फिल्म हिट साबित होगी। लेकिन जिस तरह सोमवार से कमाई में गिरावट आई है, खासकर छठे दिन बुधवार को लगे झटके के बाद अब इसके फ्लॉप होने का डर सता रहा है।
करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी 'केसरी 2' जलियांवाला बाग कांड के बाद के ऐतिहासिक अध्याय की दास्तान है। यह कहानी है वकील सी. शंकरन नायर की, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को अदालत में घसीटा था। नृशंस नरसंहार को 'गलती' नहीं सोची समझी 'साजिश' बताया था। इस ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को 9.75 करोड़ और रविवार को 12 करोड़ का नेट कलेक्शन हुआ। हालांकि, पहले वीकेंड में 29.50 करोड़ रुपये कमाने वाली यह फिल्म अब 6 दिनों में 50 करोड़ तक भी नहीं पहुंची है।
'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
Sacnilk के मुताबिक, रिलीज के छठे दिन 'केसरी चैप्टर 2' ने देश में 3.50 करोड़ रुपये का नेट बिजनस किया है। जबकि एक दिन पहले इसने 5.00 करोड़ रुपये कमाए थे। उससे एक दिन पहले फर्स्ट मंडे टेस्ट में इसने 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। छह दिनों में इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 42.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
बुधवार को आधे हो गए दर्शक, जानिए 'केसरी 2' का बजट
बुधवार को सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या में भी भयंकर गिरावट देखी गई। मंगलवार को जहां फिल्म में शोज में औसतन 23.25% सीटों पर दर्शक नजर आए थे, वहीं बुधवार को यह संख्या घटकर 11.81% रह गई। यह फिल्म गुरुवार को अपना पहला हफ्ता पूरा कर रही है। यह फर्स्ट वीक में 45-46 करोड़ रुपये के आसपास ही कमाई कर सकेगी। जबकि इसका बजट 150 करोड़ रुपये का है। लिहाजा, हिट होने के लिए 'केसरी 2' को अभी एक बहुत लंबी यात्रा तय करनी पड़ेगी।
'केसरी 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वहां भी 'केसरी चैप्टर 2' का बहुत जोर नहीं चल रहा है। छह दिनों में विदेशों में इस फिल्म ने करीब 20 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। देश और विदेश की कमाई को जोड़े तो छह दिनों में 'केसरी 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 70.70 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस किया है।
शुक्रवार को रिलीज हो रही 'फुले' और 'ग्राउंड जीरो'
इस शुक्रवार, 25 अप्रैल को दो नई फिल्में 'फुले' और 'ग्राउंड जीरो' रिलीज हो रही हैं। हालांकि, ये फिल्में 'केसरी 2' का बहुत ज्यादा नुकसान करती हुई तो नहीं दिख रही हैं, लेकिन इतना जरूर है कि अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म को मिले शोज की संख्या में कुछ कमी आ जाएगी। इससे कमाई पर हल्का असर तो जरूर पड़ेगा।
अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का हाल बहुत अच्छा नहीं है। यह दुर्भाग्य ही है कि दर्शकों और समीक्षकों, दोनों से तारीफ मिलने के बावजूद…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा निकाला है। उन्होंने हिंदू पर्यटकों को जानबूझकर निशाना बनाए जाने…
गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी ने उस दौर के बड़े-बड़े सितारों के साथ कई शानदार फिल्में दीं। उन्होंने 'रोटी कपड़ा और मकान', 'अनारी', 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन',…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ भी हुआ, उससे पूरा देश दहल गया है। बीते मंगलवार (22 अप्रैल) को बैसरन घाटी में छुट्टियां बिता रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला…
कर्नाटक के बेंगलुरु के पास सिद्धेहल्ली गांव के एक पुजारी ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिस पर अब पूरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को गर्व है। एक तरह जहां बॉक्स…
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पब्लिकली जब भी साथ होते हैं, सुर्खियां बटोर ही लेते हैं। इस बार ये आकर्षक जोड़ी चर्चा में है अपने डांस वीडियो को लेकर, जिसमें…
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी पहलगाम हमले पर दुख जताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर इस आतंकी हमले को लेकर दुख भी जताया था, लेकिन अब जब उन्होंने एक…