कितनी है 22 साल की मनु भाकर की नेटवर्थ? सरकार ने ट्रेनिंग पर ही खर्च कर डाले थे 2 करोड़
Updated on
29-07-2024 02:34 PM
नई दिल्ली: मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह पेरिस ओलिंपिक में भारत का पहला मेडल भी था। इसके साथ ही 22 साल की मनु भाकर ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गई हैं। इससे पहले राजवर्धन सिंह राठौर, अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग और विजय कुमार ने भारत के लिए शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीते थे।
कितनी है मनु भाकर की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मनु भाकर की नेटवर्थ करीब 12 करोड़ रुपये है। इसमें उनकी प्रतियोगिताओं से कमाई के साथ ही विज्ञापन और अन्य चीजें शामिल हैं। 2018 में मनु ने यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद हरियाणा सरकार ने उन्हें दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। मनु भाकर ने सोशल मीडिया पर इन वादों को 'जुमला' कहा था। मनु के मेडल जीतने के बाद यह ट्वीट काफी वायरल हुआ है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाकर के पिता ने उनके शूटिंग करियर की शुरुआत के लिए 1.5 लाख रुपये लगाए थे। आगे चलकर ओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट (OGQ) ने भी उनका साथ दिया। OGQ एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारतीय एथलीटों को ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने में मदद करता है।
सरकार ने खर्च किए दो करोड़ रुपये
मनु भाकर के ओलिंपिक मेडल जीतने के बाद खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए। उन्होंने बताया- मनु भाकर की ट्रेनिंग पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए। उन्हें ट्रेनिंग के लिए जर्मनी और स्विटजरलैंड भेजा गया। उन्हें मनचाहा कोच पाने के लिए वित्तीय मदद दी गई। हम सभी एथलीटों को यह इकोसिस्टम मुहैया करा रहे हैं ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…