ये कैसा गड़बड़झाला, स्कॉच की बोतल में कोकीन, आखिर माजरा क्या है?
Updated on
22-06-2023 08:47 PM
नई दिल्ली: नियमों को धता बताने के लिए लोग क्या नहीं करते हैं। अब इस मामले को ही देख लीजिए। केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के तहत काम करने वाले कस्टम डिपार्टमेंट या सीमा शुल्क विभाग (Custom Department) तस्करी को रोकने के लिए ढेरों इंतजाम करता है। तब भी, उसे धता बताने के लिए तस्कर कोई ना कोई तरीका निकाल ही लेते हैं। अब इस केन्याई महिला को ही देखिए। इसने मशहूर स्कॉच व्हिस्की की बोतल में चार किलो से भी ज्यादा कोकीन भर लिया और हवाई जहाज में बैठ कर भारत आ गई। लेकिन कस्टम डिपार्टमेंट की नजर से नहीं बच पाई।
दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई
कस्टम विभाग के अधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार एक केन्याई महिला ने ब्लैक लेबल (Black Label) ब्रांड की व्हिस्की की तीन बोतलों में ऐसा किया था। पाया गया कि महिला ने बोतलों में से शराब निकाल कर कोकीन भर लिया था। तीन बोतल में ही 4.145 किलो कोकीन मिला। इसका बाजार भाव 38.05 करोड़ रुपये आंका गया। उस केन्याई महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कहां से आई थी कोकीन
सीमा शुल्क अधिकारियों के मुताबिक, वह महिला इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे पर पहुंची थी। हवाई जहाज से निकल कर उसने इमिग्रेशन करवाया और चलते-चलते ग्रीन चैनल से बाहर जा रही थी। हालांकि, कस्टम अधिकारियों को शक हुआ और ग्रीन चैनल पार करने के बाद उसे पकड़ा गया। जब उसे पकड़ा गया तो वह अराइवल हॉल के एग्जिट गेट की ओर जा रही थी।
सामानों की हुई जांच तो यह निकला
एक सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया, उसके सामान की जांच के दौरान हमने व्हिस्की की तीन बोतलों में सफेद रंग का पाउडर पाया, जो कोकीन थी। बरामद नशीले पदार्थ का कुल वजन 4.145 किलोग्राम था। उसकी कीमत 38.05 करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारी ने बताया कि केन्याई महिला को नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
दुनिया भर में कोकीन के ढेरों कद्रदां
संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स और अपराध कार्यालय (United Nations Office on Drugs and Crime (UNODC) के अनुसार, दुनिया भर में कोकीन के करीब 18 मिलियन कद्रदां हैं। इन्हें हर हाल में कोकीन चाहिए ही। बताया जाता है कि पूरी दुनिया में करीब 70-80% कोकीन की सप्लाई दक्षिण अमेरिका से होती है। वहां से निकल कर समुद्री मार्ग या हवाई मार्ग से इसकी तस्करी की जाती है। यही नहीं, कोकीन "अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध के लिए उच्चतम मूल्य वाली आपराधिक वस्तु" बनी हुई है। यूएनओडीसी का मानना है कि कोकीन समुद्री तस्करी प्रथाओं के लिए जिम्मेदार आपराधिक संगठनों को प्रेरित करती है। तभी तो इसकी तस्करी के नए-नए तरीके ढूंढे जाते हैं।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…