एमपी में मौसम का रुख बदला, इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, जानें मौसम का ताजा अपडेट
Updated on
21-10-2024 11:44 AM
भोपाल: इन दिनों मध्य प्रदेश में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आ रही हैं। अरब सागर में मौजूद गहरा कम दबाव का क्षेत्र तट से दूर जाने के साथ कमजोर पड़ककर कम प्रेशर का क्षेत्र बन गया है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में उत्तरी तमिलनाडु एवं दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। जबकि उत्तरी अंडमान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। इसके अलावा राजस्थान पर एक प्रति चक्रवात मौजूद है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बादल छाये हुए हैं। इसी कारण कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो रही है।
वहीं, रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बैतूल एवं नर्मदापुरम में दो-दो मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश में सबसे अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो 9 शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।
यहां मौसम में हो सकता है बदलाव
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, रायसेन, सीहोर में बूंदाबांदी होने के आसार नजर आ रहे हैं।
कहां रहा कितना तापमान
रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान खजुराहो में 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं गुना में 36.3, ग्वालियर में 35.6, भोपाल में 32.02, उज्जैन में 33.8 और जबलपुर में 27.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
यहां रहा सबसे कम तापमान
न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो रीवा में 18, मंडला में 18.5, भोपाल में 22, ग्वालियर में 19.6 इंदौर में 22.4 और जबलपुर में 21.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
यहां बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मालवा, मंदसौर, अशोकनगर, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, पन्ना, मैहर, पांढुर्णा, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। इन जिलों में कहीं वज्रपात और कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…