ये चहल का आइडिया था क्या? पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से पूछा मजाकिया सवाल, ठहाकों से गूंज उठा हॉल
Updated on
06-07-2024 01:37 PM
नई दिल्ली: T20 World Cup 2024 विजेता भारतीय खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार जुलाई को मुलाकात की थी। इस दौरान प्लेयर्स के साथ उनकी लंबी बातचीत भी हुई थी, लेकिन इसकी डिटेल अब शुक्रवार को जारी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से विश्व कप ट्रॉफी उठाने से पहले उनके डांस स्टेप के बारे में पूछा तो पूरी बातचीत बेहद मजाकिया रुख ले लेती है। पीएम मोदी ने इस दौरान ने इस दौरान खिलाड़ियों से हल्की-फुल्की बातचीत की और देश को गौरवान्वित करने के लिए उनकी पीठ थपथपाई। रोहित ने इस मुलाकात के दौरान कहा, 'यह हमारे लिए बहुत बड़ा पल था और हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। इसलिए, खिलाड़ियों ने कहा कि ट्रॉफी उठाने के लिए मंच पर जाते हुए कुछ अलग करना।' कुलदीप ने पीएम से की शिकायत इस दौरान खिलाड़ियों की हंसी के बीच मोदी ने पूछा कि क्या यह तरीका युजवेंद्र चहल की दिमाग की उपज है। रोहित ने जवाब दिया, 'यह चहल और कुलदीप यादव का विचार था।' प्रधानमंत्री ने बाद में कुलदीप से पूछा कि उन्होंने अपने कप्तान को डांस करने के लिए कहने की हिम्मत कैसे की। हंसी के एक और दौर के बीच कुलदीप ने कहा, 'उन्होंने वैसा नहीं किया जैसा मैंने उन्हें करने को कहा था।'
रोहित ने कॉपी किया था मेसी स्टाइल दरअसल, जब विश्व कप ट्रॉफी लेने का समय आया तो रोहित ने खिताब को अपने स्टाइल में लिया और लियोनेल मेसी के मशहूर जश्न को दोहराया। पूरी टीम पोडियम पर खड़ी थी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय कप्तान को ट्रॉफी सौंपने की कोशिश की। रोहित ने मेसी के अंदाज में चलते हुए ट्रॉफी को अपने हाथों में लिया और फिर उसे आसमान में उठा लिया। पूरी टीम अपने कप्तान को देखकर बहुत खुश थी और ट्रॉफी उठाने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। इससे पहले, जब भारतीय टीम को विजेता पदक दिए जा रहे थे, तब कुलदीप यादव ने रोहित को इसी अंदाज में आने के लिए कहा था।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…