विराट का जज्बा महान, उसे मेहनत करते देखकर मुझे खुद पर आती है शर्म : तमीम इकबाल
Updated on
03-06-2020 09:32 PM
नई दिल्ली । अपने क्रिकेट करियर में 37 शतक और 22 हजार से ज्यादा रन बना चुके बांग्लादेश के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ने तमीम इकबाल ने संजय मांजरेकर से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें विराट कोहली को मेहनत करते देखकर हमेशा खुद पर शर्मिंदगी महसूस होती है। उन्होंने कहा भारतीय क्रिकेट टीम ने फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है और इसका असर बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर भी पड़ा है। मुझे यह बात कहने में कोई शर्म नहीं है कि 2-3 साल पहले जब मैं विराट कोहली को जिम में मेहनत करते देखता था तो मुझे खुद पर शर्म आती थी। एक लड़का जो मेरी उम्र का है वह सफलता के लिए इतनी मेहनत कर रहा है, जबकि मैं उसकी आधी मेहनत भी नहीं करता था। तमीम इकबाल ने बताया बांग्लादेश की टीम में अपनी ट्रेनिंग पर मुश्फिकुर रहीम काफी ज्यादा ध्यान देते हैं। तमीम ने कहा कि वह मैच से पहले और आराम के दिनों में भी काफी मेहनत करते हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में तमीम इकबाल और विराट कोहली ने भी एक दूसरे से वीडियो चैट की थी और उस दौरान बांग्लादेशी कप्तान ने विराट से उनके लक्ष्य का पीछा करने के राज के बारे में सवाल पूछा था। जिसपर विराट कोहली ने बताया था कि जब वो छोटे थे तो टीम इंडिया की लक्ष्य का पीछा करते हुए हार देखते थे। विराट कोहली को ये लगता था कि वो इस मैच को जिता सकते थे।
विराट कोहली ने बताया कि लक्ष्य का पीछा करते हुए उनपर कोई दबाव नहीं होता। बल्कि उनके लिए चीजें आसान होती हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि उन्हें कैसी बल्लेबाजी करनी है। भले ही बांग्लादेश और भारत के बीच मैदान पर काफी ज्यादा तकरार दिखाई देती है लेकिन मैदान के बाहर दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं। तमीम इकबाल समेत बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी तो विराट कोहली और रोहित शर्मा से काफी कुछ सीखते भी हैं।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…