दुबई । विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल के 13 वें सत्र का खिताब जीतने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। आरसीबी के सभी खिलाड़ी नेट्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। विराट भी अपनी टीम के अभ्यास से संतुष्ट नजर आये। आरसीबी स्टार खिलाड़ियों से भरी होने के बाद भी आज तक खिताब नहीं जीत पायी है। ऐसे में आईपीएल के पहले ही मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होगी। विराट ने अभ्यास सत्र में अपनी टीम की तैयारियों को अच्छा बताया है। विराट ने कहा कि अब सभी खिलाड़ी लय में आ गये है पर शुरुआत में जब खिलाड़ी अभ्यास के लिए उतरे थे तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी पांच माह तक खेल से दूर थे। विराट ने कहा, 'महीनों के बाद जब हमने थ्रो किये तो हमारे कंधे सूझ गए थे। कंधों में दर्द हो रहा था पर बाद में ट्रेनिंग करते-करते मसल्स पहले की तरह काम करने लगीं और अब खिलाड़ी अच्छा महसूस कर रहे हैं।'
विराट का जो वीडियो आरसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है उसमें वो शानदार शॉट्स लगाते नजर आये हैं। विराट अभ्यास के दौरान एक अलग तरह का शॉट भी खेलते दिखे। आरसीबी के नेट्स पर विराट ऑफ स्टंप के काफी बाहर आकर पुल शॉट खेलते दिख रहे हैं, जो उनके लिए बेहद नया शॉट है जबकि विराट अकसर पारंपरिक शॉट्स खेलते हैं। इस बार वोआरसीबी के ताजा वीडियो में वो ऑफ स्टंप के बाहर आकर पुल करने की कोशिश कर रहे हैं जो कि कुछ हद तक स्कूप और पुल का मिश्रण लग रहा है। कप्तान के अनुसार सभी खिलाड़ी आईपीएल से पहले बिलकुल फिट और शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। अब देखना है उसका खिताब जीतने का सपना पूरा होता है या नहीं।