अगले महीने भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, तीन दिन रहेंगे, जी20 मीटिंग में लेंगे हिस्सा
Updated on
23-08-2023 01:33 PM
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने भारत की यात्रा करेंगे। सितंबर महीने में वह जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 7-10 सितंबर तक भारत आएंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने इसकी पुष्टि की है। सुलिवन ने कहा कि बाइडेन जी-20 मीटिंग में हिस्सा लेने के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। हालांकि उन्होंने इससे जुड़ी जानकारी नहीं दी। अमेरिका साल 2026 में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सितंबर में इंडोनेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में अलग से हिस्सा लेंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाइडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में विकास बैंकों के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित करेंगे। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की शीर्ष शैक्षिक और सांस्कृतिक दूत ली सैटरफील्ड जी20 संस्कृति मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने और द्विपक्षीय मुद्दों पर अपने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत करने के लिए इस सप्ताह भारत की यात्रा करेंगी।
वाराणसी भी जाएंगी सैटरफील्ड
शैक्षिक और सांस्कृतिक मामलों की सहायक विदेश मंत्री सैटरफील्ड 22 से 27 जून तक भारत में होंगी। उनकी यह यात्रा भारत में सितंबर में प्रस्तावित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले हो रही है। भारत में सैटरफील्ड नयी दिल्ली और वाराणसी का दौरा करेंगी। वाराणसी में वह शनिवार 26 अगस्त को जी20 संस्कृति मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करेंगी। वह जी20 के सदस्य देशों और यूनेस्को सहित सभी भागीदारों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी।
पूर्व छात्रों से भी मिलेंगी
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर कहा, 'सैटरफील्ड की भागीदारी मजबूत अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से संस्कृति की रक्षा, संरक्षण और प्रचार को बढ़ावा देने की अमेरिका की मजबूत प्रतिबद्धता और जी20 संस्कृति कार्य समूह के लिए वाशिंगटन के समर्थन को रेखांकित करती है।'
जी20 संस्कृति मंत्रिस्तरीय बैठक से पहले सैटरफील्ड नयी दिल्ली में ‘एम्बैस्डर्स फंड फॉर कल्चरल प्रिजर्वेशन’ (एएफसीपी) परियोजना स्थल और ‘अमेरिकन सेंटर इन न्यू डेल्ही’ (एसीएनडी) का दौरा करेंगी और शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के पूर्व छात्रों से मिलेंगी।
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल…
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…