अमेरिकी ओपन : सेरेना, स्टीफन्स और थीम तीसरे दौर में पहुंचे,
Updated on
04-09-2020 11:08 PM
न्यूयार्क । अमेरिकी की अनभवी महिल खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और सलोनी स्टीफन्स जीत के साथ ही अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गयी हैं जबकि योहाना कोंटा,गर्बाइन मुगुरुजा हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। वहीं पुरुष एकल वर्ग में ब्रिटेन के टेनिस स्टार एंडी मर्रे और ग्रिगोर दिमित्रोव भी उलटपफेर का शिकार हुए हैं। महिला एकल में सेरेना ने सीधे सेटों में रूसी खिलाड़ी मारग्रिटा गैस्पारयान को 6-2, 6-4 से हराया। अब अगले दौर में सेरेना का सामना स्टीफन्स से होगा। स्टीफन्स ने एक अन्य मुकाबले में गोर्वात्सोवा को 6-2, 6-2 से हराया। पराजित किया। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम ने भारत के सुमित नागल को 6-3, 6-3, 6-2 से हराया। एक अन्य मुकाबले में दानिल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिस्टाफेर ओकोनेल को 6-3, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। मर्रे को फेलिक्स आगुर अलीसामी ने सीधे सेटों में 6-2, 6-3, 6-4 से हराया। पोसपिसिल ने राओनिच को 6-7 (1), 6-3, 7-6 (4), 6-3 से हराया।
तीसरे दौर में पहुंचने वाले अन्य खिलाड़ियों में मारिन सिलिच भी पर मिलोस राओनिच को हार का सामना करना पड़ा। महिला वर्ग में योहाना कोंटा को सोरेना क्रिस्टीया ने 2-6, 7-6 (5), 6-4 से जबकि गर्बाइन मुगुरुजा को स्वेताना पिरोनकोवा ने 7-5, 6-3 से हराया। बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने हमवतन और पांचवीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका 6-1, 6-3 से हराया। महिला वर्ग में ही आस्ट्रेलियाई ओपन विजेता और दूसरी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन, सातवीं वरीय मेडिसन कीज, 15वीं वरीय मारिया सकारी, 18वीं वरीय डोना वेकिच और 22वीं वरीय अमांडा अनिसिमोवा भी अगले दौर में पहुंच गयी हैं।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…