उ. प्र. के जिला देवरिया के ग्राम करचो, में नवरात्रि का शुभारम्भ
Updated on
18-09-2021 05:02 PM
देवरिया I उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया के ग्राम करचो में जो थाना लार के अंतर्गत आता है । जहाँ पर पिछले तेरह वर्षो से पूरे लगातार नवरात्रि में अखंड रामायण का पाठ वहाँ के ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया जाता है साथ ही साथ मंगलवार और शनिवार को मंदिर अध्यक्ष बाबूराम तिवारी द्वारा पिछले पचपन वर्षो से लगातार भजन कीर्तन किया जा रहा है ।
गौरतलब इस प्रकार है कि उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया के ग्राम करचो में सभी बुजुर्गों व नवयुवको द्वारा अखंड रामायण का पाठ लगातार नौ दिनों तक कराया जाता है । पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी ग्रमीणों द्वारा कोविड को ध्यान में रखते हुए आयोजित दिनांक 07 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया गया है । जिसमे सभी ग्रामीण बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है । माँ दुर्गा देवास्थली सेवा संस्थान अध्यक्ष बाबूराम तिवारी के अगुवाई में आयोजित होगा । इस समारोह में वरिष्ठ उपाअध्य्क्ष सरत चंद तिवारी, कनिष्क उपाध्यक्ष पंचदेव प्रजापति, प्रबंधक सुरेश तिवारी, उप प्रबंधक अशोक तिवारी, महामंत्री -रमाकांत तिवारी, मंत्री रामव्यास कुशवाहा, एवं कोषाध्यक्ष दया शंकर तिवारी, अवधेश तिवारी साथ ही साथ संस्थान के सदस्य गण संजय तिवारी, राजीव तिवारी (धनंजय), सचित्ता नंद तिवारी, मानवेन्द्र तिवारी, चंद्र प्रकाश तिवारी, विष्णु तिवारी, अर्जुन कुशवाहा,धर्मेंद्र यादव, नीरज तिवारी, सुधाकर तिवारी, विजय तिवारी (राजन), संपि तिवारी, कैलाश यादव, राधे प्रजापति, पप्पू तिवारी, अमरनाथ कुशवाहा, सनी तिवारी ,धीरज तिवारी कार्तिक कुशवाहा एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से आयोजित किया जाना सुनिश्चित है । बाबूराम तिवारी का आग्रह है कि समस्त क्षेत्रवासी इस समारोह में कोविड को ध्यान में रखते हुए इस समारोह में आमंत्रित है ।