भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा आज से पीथमपुर में जलाया जाएगा। अब से कुछ देर बाद रामकी एनवायरो फैक्ट्री के इंसीनरेटर में प्रक्रिया शुरू होगी। पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरे को जलाने में तीन दिन लगेंगे। पीथमपुर में इंदौर देहात और धार जिले के 24 थानों के 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं।
मध्यप्रदेश प्रदूषण विभाग के रीजनल अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि अभी 12 कंटेनरों में से 5 कंटेनरों से अलग-अलग कचरे का सैंपल निकालकर इंसीनरेटर के पास ले जाया गया है। इंसीनरेटर को कुछ घंटे टेंपरेचर सेट होने तक खाली चलाया जाएगा। इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे से कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसर करेंगे निगरानी 10 टन कचरा जलने में लगभग 72 घंटे का समय लगेगा। इसके बाद अगली प्रक्रिया की जाएगी। इससे निकलने वाली राख, गैस, सॉलिड पार्टिकल और पानी को उचित तरीके से नष्ट किया जाएगा। यह पूरा काम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की निगरानी में होगा।
5 घंटे में पहुंचेगा 800 डिग्री तापमान इंसीनरेटर को 800 डिग्री सेल्सियस तापमान तक पहुंचाने में करीब 5 घंटे का समय लगेगा। इसके लिए प्रति घंटे 600 लीटर डीजल की खपत होगी। जलाने से पहले पूरे कचरे को मिक्स किया जाएगा। इंसीनरेटर का तापमान 850 डिग्री तक पहुंचने के बाद ही कचरे को डाला जाएगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारी और मजदूर विशेष उपकरणों के साथ काम करेंगे।
एसडीएम बोले- अफवाहों पर ध्यान नहीं दें एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार संबंधित एजेंसी प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रही हैं। लॉ एंड ऑर्डर के लिए इलाके में व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।