दुबई । दिल्ली कैपिटल्स
के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम (सीएसके) के स्पिनर पीयूष
चावला के पास इस बार आईपीएल टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा
के सबसे अधिक विकेट लेने के रिकार्ड को तोड़ने का अवसर है। मलिंगा निजी कारणों से इस
बार टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैचों में 170 विकेट लिए
हैं जो टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक हैं। वहीं अमित मिश्रा ने अब तक 147 मैचों में
157 विकेट लिए हैं और उन्हें मलिंगा का रिकार्ड तोड़ने के लिए 14 विकेट की जरुरत है।
मिश्रा के अलावा सीएसके के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और चावला के पासा मलिंगा का रिकार्ड
तोड़ने की होड़ में शामिल थे पर हरभजन भी इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे, ऐसे में अब पीयूष
ही दूसरे दावेदार हैं जो मलिंगा का रिकार्ड तोड़ सकते हैं। पीयूष ने अबतक 157 मैचों
में 150 विकेट लिए हैं। मलिंगा का रिकार्ड तोड़ने के लिए चावला को 21 विकेट लेने होंगे।