बेलखेड़ा में दो पक्ष टकराये, कुल्हाड़ी और लाठी चली
Updated on
13-06-2020 09:53 PM
जबलपुर। बेलखेड़ा में पुरानी रंजिश पर गत दोपहर खुनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में लाठी और कुल्हाड़ी का खुलकर प्रयोग किया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले का आरेाप लगाया है। थाना बेलखेड़ा ने इस संबंध में बताया कि श्रीमती आशाबाई लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका मकान तथा जेठानी गीता बाई लाध्ेाी का मकान पास पास हैं । दोनों के बीच मे पुरानी रंजिश चल रही है, गत सुवह लगभग 7-30 बजे वह अपने घर पर थी उसी समय महेन्द्र सिंह लोधी कुल्हाड़ी लेकर एवं विक्रम सिंह लोघी लाठी लेकर तथा विजय सिंह एवं गीता बाई चारों आये और उसके पति चन्द्रभान सिंह के साथ गाली गलौज करने लगे, उसके पति ने घर के बाहर आकर गाली देने से मना किया तो महेन्द्र सिह लोधी ने कुल्हाड़ी से हमला किया वह पति को बचाने लगी तो उसके सिर में चोट आ गयी, विक्रम सिंह ने लाठी से एवं विजय तथा गीता बाई ने हाथ मुक्कों से मारपीट की, गांव के लोगों ने आकर बीच बचाव किया तो चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। दूसरे पक्ष से श्रीमती गीता बाई लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत सुबह लगभग 7-30 बजे वह अपने घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी उसी समय आशा बाई, चन्द्रभान सिंह लोधी तथा हिम्मत सिह आकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे , उसने घर से बाहर निकलकर गाली देने से मना की तो आशा बाई ने झूमाझटकी कर उसे पटक दिया, चन्द्रभान ने लाठी से हमला कर उसकी पीठ एवं दोनों हाथ में चोट पहुचा दी। मिारपीट कर तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…