Twitter के बॉस एलन मस्क फिर से बने दुनिया के नंबर-1 अमीर, अंबानी और अडानी का क्या है हाल?
Updated on
01-06-2023 06:56 PM
नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter), टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने फिर से बड़ी कामियाबी हासिल की है। एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए हैं। एलन मस्क ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की कुर्सी हासिल कर ली है। बीते पांच दिनों में एलन मस्क की दौलत में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई और उनकी संपत्ति रॉकेट के रफ्तार से बढ़कर 193 अरब डॉलर पर पहुंच गई। टेस्ला के शेयरों में तेजी के कारण मस्क की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई।
मस्क बने नबंर 1
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की ताजा रेंकिंग के मुताबिक एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 192 बिलियन डॉलर (करीब 15.85 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। उन्होंने लंबे वक्त से फ्रांस से बिलेनियर और फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर नंबर एक की कुर्सी हासिल कर ली है। बर्नार्ड की नेटवर्थ 187 बिलियन डॉलर (करीब 15.43 लाख करोड़ रुपए) है। टॉप 5 की बात करें तो इन दोनों के अलावा ऐमेजॉन (Amazon) के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 144 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) 125 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर और Larry Ellison 118 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
अंबानी-अडानी का हाल
दुनिया के अमीरों की इस लिस्ट में टॉप 10 में कोई भारतीय नहीं है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप 10 में एक भी भारतीय नहीं है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 84.7 बिलियन डॉलर (6.99 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ 13वें नंबर पर हैं तो वहीं अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 61.3 अरब डॉलर के साथ 19वें नंबर पर हैं।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…