नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन यानी NATO को जल्द एक नया मेंबर स्वीडन के रूप में मिल सकता है। अब तक तुर्किये की वजह से यह मुमकिन नहीं हो सका था, लेकिन इस मामले में भी स्वीडन को कामयाबी मिलने लगी है।
न्यूज एजेंसी ‘एपी’ की रिपोर्ट के मुताबिक- मंगलवार को तुर्किये की संसद की एक समिति ने NATO में शामिल होने के स्वीडन के प्रपोजल को मंजूरी दे दी। यह प्रस्ताव प्रेसिडेंट रिसेप तैयप एर्दोगन की सरकार की तरफ से रखा गया था।
अभी एक और कड़ी बाकी
रिपोर्ट के मुताबिक- स्वीडन के लिए यह बड़ी कामयाबी तो है, लेकिन उसका मकसद पूरा नहीं हुआ है। अब उसे तुर्किये की जनरल असेंबली से भी समर्थन की उम्मीद है। इसके लिए एक प्रोटोकॉल है और यह प्रोसेस कब शुरू होगी, इसका ऐलान नहीं किया गया है। तुर्किये की सरकार करीब एक साल से स्वीडन की NATO मेंबरशिप की राह में अड़ंगे लगा रही थी।सौदेबाजी के बाद कामयाबी